टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल्स की बात करें तो एक तरफ जहां कुछ सीरियल्स को सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया जाता है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे सीरियल्स भी होते हैं जिन्हें हमारे समाज में मौजूद सामाजिक कुरीतियों को हटाने के लिए भी बनाया जाता है| ऐसी ही एक बड़ी सामाजिक बुराई बाल विवाह है जिसके ऊपर अभी तक कई टीवी चैनल्स पर सीरिअल्स बनाए जा चुके हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन सीरियल्स में नजर आए कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बाल विवाह पर बने सीरियल्स में ऑनस्क्रीन शादी करते हुए देखा जा चुका है|

तो चलिए हम एक-एक करके आपको सबसे पहले इन सीरियल्स के बारे में बताते हैं और साथ ही आपको इन सीरियल्स मैं नजर आए सितारों से रूबरू कराते हैं|

बैरिस्टर बाबु

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बेहद पॉपुलर टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू मैं बोंदिता का किरदार निभाती नजर आई एक्ट्रेस औरा भटनागर ने अपने किरदार से लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी| सीरियल की बात करें तो, इसमें बोंदिता के बाल विवाह को दिखाया गया था|

बालिका वधु

कलर्स चैनल के ही एक बेहद मशहूर और सफल सीरियल बालिका वधू में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर और अभिनेता अविनाश मुखर्जी को आनंदी और जग्या के किरदार में देखा गया था| इसी सीरियल के दौरान इन दोनों सितारों के बाल विवाह को भी दिखाया गया था|

बालिका वधु 2

बेहद पॉपुलर टीवी सीरियल बालिका वधू के दूसरे सीजन में अभिनेता वंश सयानी और अभिनेत्री श्रेया पटेल को आनंदी और जग्या के किरदार में देखा गया था| और इस दूसरे सीजन में इन दोनों सितारों के बाल विवाह को दिखाया गया था|

इमली

स्टार प्लस चैनल पर आने वाले बेहद पॉपुलर सीरियल इमली में एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर को इमली चतुर्वेदी की लीड रोल में देखा गया था| सीरियल की बात करें तो, इसमें बंदूक की नोक पर इमली चतुर्वेदी के बाल विवाह को दिखाया गया था, जिनके किरदार को एक्ट्रेस सुंबुल ने निभाया था|

गंगा

बाल विवाह की कहानी पर आधारित एक और बेहद मशहूर सीरियल गंगा में एक्ट्रेस रुहाना खन्ना को छोटी गंगा के किरदार को निभाते हुए देखा गया था| सीरियल की बात करें तो, इसमें रुहाना खन्ना की बचपन में ही शादी कराते हुए दिखाया गया था जिसमें कुछ वक्त बाद ही वह बाल विधवा भी हो जाती हैं|

पहरेदार पिया की

टीवी जगत की बेहद मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने सीरियल पहरेदार पिया की में दीया रतन सिंह के किरदार को निभाया था| इस सीरियल में उनकी शादी एक 10 साल के बच्चे के साथ कराई गई थी|  आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस सीरियल में तेजस्वी प्रकाश के ऑपोजिट अभिनेता अफ्फान खान नजर आए थे, जिन्हें सीरियल में रतन मानसिंह के किरदार में देखा गया था|

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सब टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले बेहद लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का साइकिल लेने के चक्कर में छोटी सी उम्र में ही शादी का सीन करते हुए देखा गया था| हालांकि बाद में इस सीन को केवल दयाबेन के सपने के रूप में ही दिखाया गया था|

By Anisha