एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े सितारों की बात करें तो, आज हमारे बीच लगभग जितने भी सितारे मौजूद हैं वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और उन्हें अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी तमाम तस्वीरें और पोस्ट शेयर करते हुए देखा जाता है, और इसके साथ-साथ अपने निजी जिंदगी से जुड़ी तरह-तरह की अपडेट्स भी सितारे सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस के साथ शेयर करते हैं|

पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने अभी तक या तो अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाया ही नहीं है या फिर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर यह सितारे अब इस्तेमाल करना बंद कर चुके हैं…

वरीना हुसैन

बीते साल 2021 के अप्रैल महीने में फेमस एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने हमेशा के लिए सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया था| हालांकि, उन्होंने यह जरूर बताया था कि आगे से वह नहीं बल्कि उनकी टीम को सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करेगी|

सैफ अली खान

पटौदी नवाब अभिनेता सैफ अली खान हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक अपना सोशल मीडिया अकाउंट नहीं बनाया है| हालांकि, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके कई फैन पेजेस मौजूद हैं|

रानी मुखर्जी

90 के दशक की बेहद मशहूर और जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं आई है| हालांकि, उनके भी कई सारे फैन पेजेस मौजूद हैं| बताते चलें, रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा भी सोशल मीडिया पर असक्रिय हैं|

रेखा

हिंदी फिल्म जगत की लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा भी इस लिस्ट में शामिल है, जो अपने खूबसूरत लुक्स की वजह से अक्सर खबरों और सुर्खियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं| हालांकि, अभी तक रेखा ने अपना सोशल मीडिया पर कोई भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं बनाया है|

इमरान खान

अगला नाम बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान का है, जिन्होंने बीते काफी वक्त पहले ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली है| हालांकि, अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में इनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ करता था, जिसे अभिनेता साल 2018 में इस्तेमाल करना बंद कर चुके हैं|

जया बच्चन

अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री रहे जया बच्चन भी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है| हालांकि, उनके अतिरिक्त बच्चन परिवार के लगभग सभी सदस्य इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद है|

आमिर खान

अपने लाखों फैंस के इंतजार कर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान ने साल 2018 में अपना एक सोशल मीडिया अकाउंट बनाया था, पर अपने इस अकाउंट पर वह काफी असक्रिय रहते थे| और, बीते साल 2021 में आखिरकार अभिनेता ने अपने इस अकाउंट को बंद भी कर दिया|

रणबीर कपूर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक और सफल और बेहद पॉपुलर अभिनेता रणबीर कपूर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद नहीं है| रणबीर कपूर के मुताबिक, सोशल मीडिया अकाउंट होने की वजह से वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते थे|

By Akash