हमारे देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी आज किसी परिचय मोहताज नहीं है और वही अनिल अम्बानी ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस टीना अम्बानी के साथ शादी रचाई है और इन दोनों की लव स्टोरी भी बेहद ही दिलचस्प रही है और ये कपल एक दुसरे के साथ बेहद ही खुश से अपनी मैरिड लाइफ बिता है और एक परफेक्ट कपल साबित हुए है और वही फैन्स भी इनकी जोड़ी को बेहद पसंद करते है और अक्सर ही अनिल अम्बानी टीना अम्बानी के साथ स्पॉट किये जाते है और इनकी तस्वीरे भी काफी वायरल होती है |
टीना अम्बानी ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और वही टीना अम्बानी अपने लव लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही है और वही टीना अम्बानी की जोड़ी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ भी खूब जमी थी और इनकी जोड़ी को दर्शकों ने भी बेहद पसंद किया था और आज हम आपको टीना अम्बानी की कुछ बेहतरीन फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जो की टीना अम्बानी ने अपने फ़िल्मी करियर में दी है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सी फिल्मे शुमार है
देश प्रदेश (1978)
टीना अम्बानी ने साल 1978 में फिल्म देश परदेश से बॉलीवुड में डेब्यू की थी और इस फिल्म में टीना के अपोजिट बॉलीवुड के जाने माने एक्टर देवानंद नजर आये थे और इस फिल्म में टीना ने एक बेहद ही शर्मीली लड़की का किरदार निभाया था जो की दुनिया के तौर तरीकों से बिल्कुल ही अंजान रहती है और ये इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था |
बातों बातों में (1979)
साल 1979 में रिलीज़ हुई फिल्म बातों बातों में टीना मुनीम असरानी, अमोल पालेकर जैसे अभिनेताओं के साथ नजर आई थी और ये फिल्म भी काफी सुपरहिट हुई थीं |
कर्ज (1980)
साल 1980 में बनी फिल्म कर्ज में टीना मुनीम नजर आई थी और ये फिल्म सुभाष घई के निर्देशन में बनी थी वही इस फिल्म में टीना ऋषि कपूर, सिमी गिरवाल, राज किरण, प्राण जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आई थी |
कातिलों के कातिल (1981)
अर्जुन हिंगोरानी के निर्देशन में बनी फिल्म कातिलों के कातिल में टीना मुनीम बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के साथ नजर आई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म में टीना धर्मेन्द्र के साथ ही ऋषि कपूर, जीनत अमान, निरूपा राय, शक्ति कपूर और अमजद खान भी लीड रोल में नजर आये थे |
रॉकी (1981)
सुनील दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी में टीना मुनीम अभिनेता स्नाजय दत्त के साथ नजर आई थी और आपको बता दे संजय दत्त की ये डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म में टीना और संजय दत्त के साथ ही अमजद खान, रीना राय, रणजीत, राकेश, शक्ति कपूर और अरुणा ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आये थे |
राजपूत (1983)
साल 1983 में बनी फिल्म राजपूत में टीना मुनीम बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, राजेश खन्ना और रंजीता कौर के साथ नजर आई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |
ये वादा रहा 1982
साल 1982 में बनी फिल्म ये वादा रहा में टीना मुनीम बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के साथ नजर आई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |बता दे इस फिल्म में ऋषि कपूर टीना मुनीम के अलावा शम्मी कपूर, पूनम ढिल्लों, राकेश बेदी, राखी गुलजार और इफ्तेखार में नजर आये थे |
वांटेड डेड और अलाइव (1984)
साल 1984 में बनी फिल्म वांटेड डेड और अलाइव में टीना मुनीम बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थी और इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था |
आखिर क्या (1985)
टीना अम्बानी साल 1985 में फिल्म आखिर किया में नजर आई थी और ये फिल्म ओमप्रकाश के निर्देशन में बनी थी और वही इस फिल्म का गाना दुश्मन ना करे’ आज भी लोगो के जुबान है जिसे लता मंगेशकर जी ने गाया था |