इन दिनों टीवी पर काफी सारे कॉमेडी शो प्रसारित किए जा रहे हैं जिनमें से शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा  टीवी का सबसे ज्यादा पापुलर कॉमेडी शो बन चुका है और इस शो को हर वर्ग के लोग बड़े ही चाव से देखते हैं और ये शो  पिछले 13 सालों से लगातार दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है और लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है|

बता दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले कई किरदार काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं इनमें से कई सितारे ऐसे भी हैं  जिन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष करने के बाद आज इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं  और इन सितारों का बचपन बेहद गरीबी और तनाव में बीता है और आज यह सितारे इस धारावाहिक के जरिए करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और बेहद ही आलीशान जिंदगी बिता रहे हैं  और आज हम आपको इन्हीं में से  एक कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं  जोकि काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद आज  मनोरंजन की दुनिया में काफी ज्यादा मशहूर हुए हैं और यह स्टार कोई और नहीं बल्कि  तारक मेहता शो में नजर आने वाले अब्दुल है जोकि  शो के  एक बेहद है पापुलर अभिनेता है|

तारक मेहता शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले अभिनेता शरद संकला आज टीवी के एक बेहद है मशहूर अभिनेता बन चुके हैं और शरद ने  अपने करियर में जो भी मुकाम हासिल किया है इसके लिए इन्होने  अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है| अब्दुल उर्फ शरद आज के समय में टीवी इंडस्ट्री के एक बेहद ही मशहूर अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं   इन्होंने अपने करियर में अब तक 35 से भी ज्यादा टीवी शोज में काम किया है और इसके साथ ही फिल्मों में भी अब्दुल काम कर चुके हैं और अपने शानदार अभिनय के दम पर आज अब्दुल लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं और लाखों रुपए भी कमा रहे हैं|

गौरतलब है कि शरद संकला ने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल किया है  और बात करें इनके एक्टिंग करियर की तो शरद ने साल 1990 में फिल्म वंश से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें शरद ने चार्ली चैपलिन का किरदार निभाया था इस रोल के लिए शरद को उन दिनों महज ₹50 प्रतिदिन मिलते थे पर इसके बावजूद भी शरद ने अपने जीवन में कभी हार नहीं माना और वो अपने जीवन में आगे बढ़ते गए |वही फिल्मों के अलावा शरद कास्टिंग डायरेक्टर और कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम कर चुके हैं  और इन सभी काम को करने के बावजूद भी जब शरद को कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई  तब वह टीवी इंडस्ट्री की तरफ अपना कदम बढ़ाये और यहां पर  शरद को काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल हुई|

शरद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉलेज के दिनों में निर्माता असद मोदी और वह एक साथ एक ही बेंच पर बैठा करते थे और एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे और जब शरद टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात निर्माता असद मोदी से हुई और उन्होंने शरद को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब्दुल  का रोल  ऑफर कर दिया और उस वक्त शरद के पास इस रोल के लिए हां करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं था और इस वजह से उन्होंने इस रोल के लिए हां कर दिया  और  शरद ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई थी पर बाद में वह अपने किरदार में  पूरी तरह ढल गए और इसके बाद  शो मे लोग अब्दुल के किरदार को काफी ज्यादा पसंद करने लगे और आज के समय में शरद को लोग उनके असली नाम से नहीं बल्कि अब्दुल के नाम से ही पहचानते हैं|

बात करें शरद के पर्सनल लाइफ की तो  शरद की शादी को 25 साल हो चुके हैं और उनकी पत्नी का नाम प्रमिला है जो कि एक हाउसवाइफ है और वही अब्दुल और  प्रमिला के 2 बच्चे भी हैं   जिनमें से उनकी बेटी कृतिका कॉलेज में पढ़ाई करती हैं तो वही उनका बेटा  मानव अभी स्कूल में पढ़ते हैं और आज अब्दुल अपने परिवार के साथ बेहद खुशी से  आलीशान जिंदगी बिता रहे हैं और शरद ने मुंबई में अपना दो रेस्टोरेंट भी खोला है |

By Anisha