टीवी  इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है  दरअसल छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में  नट्टू काका की भूमिका  निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक 77 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए| बता दे अभिनेता घनश्याम नायक लंबे समय से कैंसर की गम्भीर बीमारी से  जंग लड़ रहे थे  और कुछ महीने पहले ही उनके दो ऑपरेशन भी वह हुए थे और  स्वास्थ  बिगड़ने की वजह से  घनश्याम नायक तारक मेहता  सीरियल के शूटिंग पर रोजाना नहीं जाते थे लेकिन वो फिर भी वो इस शो के एक  महत्वपूर्ण हिस्सा थे|

आपको बता दें मुंबई के मलाड हॉस्पिटल में लंबे समय से  अभिनेता घनश्याम नायक का ट्रीटमेंट चल रहा था  और बीते  रविवार 3 अक्टूबर को  शाम 5:30 बजे घनश्याम नायक ने  मलाड हॉस्पिटल में ही अपनी अंतिम सांस ली  और अब इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए जा चुके हैं| वही अभिनेता घनश्याम नायक के  दुनिया छोड़ जाने की खबर सामने आने के बाद तारक मेहता के सभी स्टार कास्ट  काफी ज्यादा शोक में डूबे हुए हैं और वही घनश्याम के फैंस भी  अभिनेता के गुजर जाने से बेहद दुखी है|

बता दें  सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का  किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक सीरियल में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी के बहुत करीब थे और अब दिलीप जोशी का सबसे करीबी  दोस्त रहे घनश्याम नायक अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं  और दिलीप जोशी को  घनश्याम नायक के गुजर जाने से बड़ा धक्का लगा है|

 

मरते दम तक करना चाहते थे काम

गौरतलब है कि घनश्याम नायक ने   मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कहा था कि वो एक कलाकार है  और वह अपनी आखिरी दम तक काम करना चाहते हैं और उनकी यह इच्छा थी कि  यदि उनकी जान भी जाए तो वो उनके परफॉर्मेंस के दौरान ही जाए  हालांकि घनश्याम नायक की इच्छा पूरी नहीं हो पाई लेकिन  घनश्याम नायक के बेहतरीन अदाकारी के लिए  और उनके थिएटर इंडस्ट्री में योगदान के लिए दर्शक उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे  क्योंकि एक कलाकार भले ही इस दुनिया को छोड़ कर चला जाता है लेकिन  उनके अभिनय की कला हमेशा उनके पीछे  उनके अस्तित्व का दिया  जलाये रखती है|

घनश्याम नायक का करियर

बात कहे अभिनेता घनश्याम नायक के अभिनय कैरियर की तो  घनश्याम नायक लंबे समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा थे और उन्होंने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा गुजराती और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है और फिल्मों के अलावा कुछ सालों से घनश्याम नायक गुजराती नाटकों और स्टेज शो में भी नजर आते थे|घनश्याम नायक ने अपने करियर में  ‘खिचड़ी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘दिल मिल गए’, ‘सारथी’ और गुजराती शो ‘छूटा छेड़ा’  जैसे कई पॉपुलर  टेलीविजन सीरियल में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं और  इसके अलावा  घनश्याम नायक ने ‘बरसात’, ‘घातक’, ‘इश्क’, ‘तेरा जादू चल गया’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘तेरे नाम’  जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में भी  अभिनय किया है और  वर्तमान समय में अभिनेता घनश्याम नायक सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटवरलाल प्रभाशंकर उंधईवाला के  किरदार में नजर आ रहे थे और उनकी अदाकारी को दर्शक काफी पसंद करते थे|

 

By Anisha