स्टार प्लस पर आने वाला मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ आज काफी पॉपुलर हो चूका है और ऐसे में इस शो के किरदारों को निभाने वाले स्टार्स भी अब काफी चर्चाओं में रहने लगे है| आज इस शो की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है के इस शो में नजर आने वाले स्टार्स की नीजी जिंदगी भी सुर्ख़ियों में नजर आने लगी है| और हम आपको बता दें के हमारी आज की यह पोस्ट भी इस शो के एक अभिनेता के ऊपर है जो इस शो में समर नाम के किरदार की काफी अहम भूमिका निभाते नजर आते है|  ये कोई और नही बल्कि मशहूर अभिनेता पारस कलनावत है जिनकी नीजी जिंदगी में बीते वक्त से काफी उथल पुथल मची हुई है|

पारस बीते दिनों से काफी सुखी है और उनके इस दुःख की वजह पारिवारिक है| अभी हाल ही में पारस कलनावत नें अपने पिता को खो दिया है और ऐसे में अब वो काफी अकेले हो गये है| बता दें के पारस के पिता अभी हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह गये और उन दिनों पारस अपने शो अनुपमा के शूट में व्यस्त थे| पारस के पिता को बीती 17 मार्च, 2021 की तारिख को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद अचानक ही वो चल बसे|

शो की बात करे तो पारस शो में लीड एक्ट्रेस अनुपमा के बेटे का किरदार निभाते नजर आते है| पर पहले पारस का किरदार उतना अधिक पॉपुलर नही था| हालाँकि अब इनका किरदार धीरे धीरे काफी फेमस हो रहा है क्योंकि अब शो में इन्ही की लव स्टोरी दिखाई जा रही है| हालाँकि पारस इन दिनों शायद एक्टिंग के लिए तैयार नही है क्योंकि अभी अभी पिता को खोने के बाद उनकी यादों में ये डूबे हुए है|

दरअसल पारस नें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना दुःख ज़ाहिर करने की कोशिश की है| पारस की यह पोस्ट इनके पिता को ही समर्पित है जिसमे इन्होने काफी इमोशनल बातें लिखी है| साथ ही पोस्ट में पारस नें पिता संग बिठाये गये कुछ हसीन लम्हों की तस्वीरें भी शेयर की है|

पारस नें पोस्ट करते हुए पिता के लिए लिखा है के वो दुनिया के बेस्ट पिता है और जो कुछ भी उन्होंने उनके लिए किया है उसका वो पिता को थैंकयू कहना चाहते है| पारस नें आगे लिखा है मुझे इस बात का दुःख हमेशा रहेगा के आपको मै कितना प्यार करता था ये कभी बता नही पाया| काश उन्हें मालूम होता के आखिरी मुलाकात के बाद वो काम के लिए जा रहे और वः पिता का सेलिब्रेट किया गया जन्मदिन भी आखिरी है| अंत में पारस नें लिखा के आप इस बार भी पहले शख्स होंगे जो मेरी इस पोस्ट को पढ़ रहे होंगे| बीएस कुछ बातें है जिन्हें कभी मिलकर कहूँगा|

परस नें इसके अतिरिक्त एक और पोस्ट की थी जिसमे इन्होने लिखा के वो खुद को पिता के जाने के बाद भी मजबूत बनाये रखेंगे| आगे परस नें लिखा के वो तो बीएस कमाते थे घर तो पिता ही चलाते थे, मुकुराते हम सब थे पर खुशियाँ पापा ही लाते थे…

By Akash