अक्सर जब एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े सितारों की बात होती है तो सबसे पहले हमारी नजर में उनके निभाए गए किरदार ही आते हैं, जिनमे हम उन्हें पर्दे पर देखते हैं| लेकिन, कई बारे कलाकारों द्वारा निभाए गए किरदार असल जिंदगी से काफी अलग होते हैं| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको टीवी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्हें बेहद कम उम्र में ही सीरियल्स में एक बहु के किरदार को निभाते हुए देखा गया था|

पर यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि हमारी इस लिस्ट में कई ऐसी अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल है, जिन्होंने 18 साल से काफी कम उम्र में बहू का किरदार निभाया था, जो की शादी के लिए एक निम्न उम्र मानी जाती है|

हिना खान

स्टार प्लस चैनल के बेहद लोकप्रिय सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा सिंघानिया का किरदार निभाती नजर आई एक्ट्रेस हिना खान ने सिर्फ 12 साल की उम्र में इस किरदार को निभाया था और सीरियल में उनके निभाए गए किरदार की शादी 18 साल की उम्र में ही करा दी गई थी|

प्रत्यूषा बनर्जी

इस लिस्ट में शामिल अगला नाम सीरियल बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाती नजर आई एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी का है, जिनके सीरियल में निभाए गए किरदार की शादी बेहद कम उम्र में कराई गई थी| पर, 18 की उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था|

अविका गौर

सीरियल बालिका वधू में आनंदी के बचपन के किरदार को निभाते नजर आई एक्ट्रेस अविका गौर ने सीरियल में सिर्फ 9 साल की उम्र में घर की बहू के किरदार को निभाया था, क्योंकि यह सीरियल बाल विवाह की कहानी पर आधारित था| ऐसे में अविका गौर की इस किरदार को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था, क्योंकि बेहद कम उम्र में उन्होंने इस किरदार को काफी असाधारण तरीके से अदा किया था|

महिमा मकवाना

सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री महिमा मकवाना सिर्फ 12 साल की उम्र में एक 18 साल की लड़की का किरदार निभाते हुए नजर आई थी, जिसकी शादी भी हो चुकी थी|

कांची सिंह

हमारी इस लिस्ट में शामिल अगला नाम एक्ट्रेस कांची सिंह का है, जिन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में सीरियल ‘हो गया है प्यार’ में अवनी का किरदार निभाया था, जो कि घर की बहू का लीड रोल था|

क्रिस्टल डिसूजा

टीवी सीरियल ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ में एक्ट्रेस निया शर्मा की बड़ी बहन का किरदार निभाती नजर आई एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने 20 साल की उम्र में ही इस किरदार को निभाया था, और सीरियल में उनकी शादी भी हो चुकी थी|

शिवशक्ति सचदेव

सीरियल ‘सबकी लाडली बेबो’ में छोटे पर्दे की बेहद क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस शिवशक्ति सचदेव ने एक शादीशुदा लड़की के किरदार को निभाया था, और उन दिनों उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी|

सारा खान

टीवी के कुछ बेहद सफल और मशहूर धारावाहिकों में शामिल सीरियल विदाई में नजर आए ऐक्ट्रेस सारा खान की उम्र उन दिनों 17 साल थी, जब उन्होंने पर्दे पर एक बहू की किरदार को निभाया था|

By Akash