आज हमारे देश भर में गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि के त्यौहार की धूम धाम देखने को मिली है और लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इन त्योहारों को सेलिब्रेट किया है और पूजा अर्चना करते हुए नजर आए हैं| ऐसे में छोटे पर्दे के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने भी इन त्योहारों को मनाया है और सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं…

अंकिता लोखंडे

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सभी त्योहारों को ही बेहद धूमधाम से और पूरे पारंपरिक तरीके से सेलिब्रेट करती हुई नजर आती हैं| ऐसे में अपने पति विक्की जैन के साथ एक्ट्रेस ने गुड़ी पड़वा के पर्व को भी उसी अंदाज में सेलिब्रेट किया है और घर में गुड़ी बनाकर पूजा करती हुई नजर आई हैं|

शिव ठाकरे

गुड़ी पड़वा के त्यौहार के मौके पर फेमस टीवी एक्टर शिव ठाकरे ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सफेद कलर का कुर्ता पहने हुए गुड़ी के आगे हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं|

दिशा परमार- राहुल वैद्य

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फेमस कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार ने शादी के बाद अपना दूसरा गुड़ी पड़वा का त्यौहार सेलिब्रेट किया है और तस्वीरें साझा की हैं, जिनमे दोनों एक साथ गुड़ी की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं|

नेहा पेंडसे

गुड़ी पड़वा के त्यौहार के मौके पर एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने घर में घोड़ी बनाकर पूजा की है और इसके साथ-साथ उन्होंने एक रंगोली भी तैयार की हैं| अपनी शेयर की गई तस्वीर में नेहा पेंडसे एक ब्लू कलर की साड़ी पहने हुए बिल्कुल मराठी अवतार में पूजा करती हुई नजर आई है|

मोनालिसा

गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि के मौके पर एक्ट्रेस मोनालिसा ने पीले कलर की साड़ी पहने हुए सोलह सिंगार करके पूरे पारंपरिक तरीके से पूजा की है और सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट करते हुए फैंस को बधाइयां भी दी हैं|

रुपाली गांगुली

टीवी सीरियल अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सीरियल के सेट पर ही गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया है और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को त्यौहार की बधाइयां भी दी है| उन्होंने बताया कि सेट पर उन्होंने पहली बार अरविंद वैद्य के कारण यह त्यौहार मनाया है|

अमृता खानविल्कर

इस लिस्ट में शामिल अगला नाम एक्ट्रेस अमृता खानविलकर का है, जो गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाते हुए हरी कलर की साड़ी और पूरे श्रृंगार में खुद की तस्वीर शेयर की है| इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने डांस भी किया है और फैंस को गुड़ी पड़वा की बधाइयां देते हुई नजर आई हैं|

किशोरी शहाणे

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम एक्ट्रेस किशोरी शहाणे ने भी बिल्कुल मराठी अवतार में पूरे पारंपरिक तरीके से गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया है और अपनी शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस एक रेड कलर की साड़ी पहने हुए नजर आई हैं|

निधी शाह

टीवी इंडस्ट्री की पापुलर एक्ट्रेस निधि शाह ने भी गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक पिंक कलर का सूट पहने हुए बेहद सिंपल और खूबसूरत से ट्रेडीशनल लुक में नजर आ रही है|

By Anisha