फिल्मों से लेकर सीरिअल्स तक अगर बात किरदारों की होती है तो इनमे हीरो के रोल के साथ साथ विलेन के रोल को भी दर्शकों का खासा इंटरेस्ट देखने को मिलता है| और कई बार तो ये विलेन का नेगेटिव रोल निभा रहे एक्टर्स अपने किरदारों को इतनी अच्छी तरह निभा जाते हैं के दर्शकों के बीच ये अपने उन्ही रोल्स के चलते छा जाते हैं| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसे ही नेगेटिव रोल प्ले करने वाले एक्टर्स और एक्ट्रेसेज से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने सीरिअल्स में अपने नेगेटिव रोल्स को लेकर ही काफी अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली और आज ये अपने उन नामों से भी पहचाने जाने लगे हैं|

अनुपम श्याम

‘मन की आवाज़: प्रतिज्ञा’ सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम को उनके असली नाम से अधिक उनके किरदार के नाम से जाना जाता है| ऐसे में यह कहना गलत नही होगा के शो में इन्होने भले ही एक विलेन का किरदार निभाया हो पर इस किरदार के साथ इन्होने लोकप्रियता एक हीरो जितनी हासिल की थी|

उर्वशी धोलकिया

एकता कपूर के मशहूर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर आई एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को उनके असल नाम से आज उतने लोग नही जानते जितना इन्हें इनके सीरिअल के किरदार से जाना जाता है| सीरिअल में इनके निभाये गये नेगेटिव रोल कोमोलिका को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है| इसके अलावा कई बार अपनी नीजी जिंदगी को लेकर भी ये खबरों और सुर्ख़ियों में छाई नजर आती हैं|

मेघना मलिक

एक्ट्रेस मेघना मलिक टीवी की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज में से हैं जिन्होंने अपने नेगेटिव रोल्स के दम पर गजब की लोकप्रियता हासिल की| मेघना मालिक की कहें तो इन्होने ‘ना आना इस देस मेरी लाडो’ में अम्माजी का किरदार निभाया था| और इस किरदार को निभाते हुए इन्हें काफी गुस्सैल स्वभाव वाली और पुरानी परम्पराओं को मानने वाली महिला के किरदार में ढाला गया था|

सुधा चन्द्रन

अभी हाल ही में ‘नागिन’ सीरिअल में नजर आई एक्ट्रेस सुधा चन्द्रन टीवी पर अपने रोल्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है| बता दें के कई नेगेटिव रोल्स निभाने के बाद भी आज लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं और इसका अंदाज़ा इनके सोशल मीडिया एकाउंट्स को देखकर ही लगाया जा सकता है|

उषा नाडकर्णी

एक और जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं उषा नाडकर्णी जिन्होंने टीवी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में विलेन का किरदार निभाया था| हालाँकि इन्हें इस किरदार से ही काफी अधिक लोकप्रियता हासिल हुई थी और आज भी इंडस्ट्री में इनकी पॉपुलैरिटी की झलक देखने को मिलती है|

सुदेश बेरी

टीवी सीरियल ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में लोहा सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुदेश बेरी भी इस लिस्ट में शामिल है| शो की बात करें तो इन्हें शो में युवा लडकियों का व्यापार करते देखा गया था और यह एक नेगेटिव रोल था| पर पर्दे से बाहर ये महिलाओं की काफी इज्जत करते हैं और शायद इसी पहलू को दुनिया के सामने रखने के लिए इन्होने ऐसा किरदार निभाया था| और ऐसे में इन्हें इस किरदार में काफी पसंद भी किया गया था|

 

By Akash