आज एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया के ऐसे कई सितारे हमारे बीच मौजूद हैं, जिन्होंने पर्दे पर निभाए गए अपने किरदार से बेहद कम समय में खूब सफलता और लोकप्रियता हासिल की| पर, आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं, जो एक समय में छोटे पर्दे की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगी थी, लेकिन आज ये अभिनेत्रियां ऐक्टिंग के दुनिया से पूरी तरह दूर है|

नौशीन अली सरदार

बीते साल 2000 में प्रसारित होने वाले एकता कपूर के सीरियल कुसुम में कुसुम के मुख्य किरदार को निभाती नजर आई एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत काफी पॉपुलर हुई थी| महज 18 साल की उम्र में नौशीन घर-घर में जानी जाने लगी थी, जिसमें सबसे बड़ी समस्या यह हुई कि लोग उन्हें लेकर ऐसा सोचने लगे थे कि वह हमेशा कुसुम जैसी ही दिखे, जो कि असल जिंदगी में हमेशा के लिए मुमकिन नहीं था| इसके बाद साल 2003 में हुए एक एक्सीडेंट ने उनके चेहरे पर काफी नेगेटिव इंपैक्ट दिया, जिसके बाद एक्ट्रेस पूरी तरह से अभिनय की दुनिया से दूर हो गई|

पूनम नरूला

शरारत और कसौटी जिंदगी की जैसे बेहद लोकप्रिय और मशहूर टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी एक्ट्रेस पूनम नरूला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्हें लेकर अगर ऐसा कहा जाए कि रातो रात उन्हें शोहरत हासिल हुई है तो शायद ही उन्हें लेकर ऐसा कहना गलत होगा| एक्ट्रेस पूनम नरूला देखते ही देखते एक समय में टीवी जगत की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हो गई थी, लेकिन आखरी बार साल 2010 में मीठी छुरी नंबर वन में नजर आने के बाद एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया|

कांची कॉल

टीवी शो एक अनजानी सी लड़की में निभाए गये अपने किरदार के लिए जानी जाने वाली टीवी एक्ट्रेस कांची कौल शो में निभाए गए अपने किरदार की सफलता के साथ साथ घर-घर में खुद भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी| एक्ट्रेस कांची कौल को आज टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में अभी अपने निभाए गए किरदार के लिए याद किया जाता है| पर, छोटे पर्दे पर इतनी सफलता और लोकप्रियता हासिल करने के बाद भी आज कांची कौल बीते काफी समय से छोटे पर्दे पर काफी असक्रिय हैं|

विभा आनंद

एक समय में टीवी पर प्रसारित हुए टॉप सीरियल्स में शामिल सीरियल बालिका वधू में सुगना के किरदार को निभाते नजर आई एक्ट्रेस विभा आनंद भी इस लिस्ट में शामिल है, जो अपने निभाए गए किरदार से इतनी पॉपुलर हुई थी कि आज असल जिंदगी में भी उन्हें कई लोग सुगना के नाम से जानते हैं| विभा आनंद को अपने इस किरदार के लिए कई अवॉर्ड भी मिले और फिर एक्ट्रेस को सीरियल श्री में भी देखा गया, जिस पर दर्शकों का उतना अधिक अच्छा रिस्पांस नहीं आया और वक्त के साथ एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया से भी दूर हो गई|

शेफाली शर्मा

‘बानी- इश्क दा कलमा’ में बानी केकिरदार में नजर आई एक्ट्रेस शेफाली शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल है, जिनके किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और एक्ट्रेस ने रातोंरात खूब सफलता और लोकप्रियता भी हासिल की थी| लेकिन, वर्तमान समय में सेफाली शर्मा सिर्फ सोशल मीडिया पर ही सक्रिय हैं और एक्टिंग की दुनिया से दूर हुए उन्हें काफी वक्त बीत चुका है|

By Akash