आज गुजरते वक्त के साथ लाखों दर्शकों के बीच फिल्मों से अधिक टीवी सीरियल्स का चलन देखने को मिल रहा है| ऐसे में वक्त के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के सितारों की लोकप्रियता भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और आज टीवी इंडस्ट्री के सितारों के पास भी खुद का एक अच्छा खासा फैनबेस मौजूद है|

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल्स में नजर आने के बाद गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन आज अपनी फैमिली पर फोकस करने के लिए इन सितारों ने अपने कैरियर से ब्रेक ले रखा है और काफी लंबे वक्त से एक्टिंग की दुनिया से दूर हुए इन सितारों ने अभी तक दोबारा से वापसी भी नहीं की है|

सौम्या टंडन

टीवी पर प्रसारित होने वाले बेहद पॉपुलर और मजेदार टीवी सीरियल्स में शामिल शो भाभी जी घर पर हैं में गौरी मैम के किरदार को निभाती नजर आने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर घर-घर में अपनी एक अहम पहचान बनाई है| हालांकि, अपने मां बनने के बाद से ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक लिया हुआ है, और अभी तक उन्होंने शो मे वापसी नहीं की है|

दयाबेन

सब टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले बेहद लोकप्रिय टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के किरदार से लाखों दर्शकों के दिलों में एक अहम पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने बीते साल 2017 में अपने बेटे के जन्म के बाद से ही उन्होंने शो से ब्रेक लिया हुआ है, और अभी तक उन्होंने कम बैक भी नहीं किया है| हालांकि, उनके फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|

अनस राशिद

स्टार प्लस चैनल के बेहद पॉपुलर और सफल टीवी सीरियल दीया और बाती हम में नजर आए अभिनेता अनस राशिद नें अपने निभाए गए सूरज के किरदार से खुद की एक अहम पहचान बनाई थी| अनस राशिद की बात करें तो, इन्होंने असल जिंदगी में साल 2017 में शादी रचाई थी, जिसके बाद वह एक्टिंग की दुनिया को आज हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं|

अदिति शिरवलकर

टीवी इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता में शामिल एक्टर मोहित मलिक की पत्नी अदिति शिरवलकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो मोहित की तरह ही एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान रखती हैं| इन्होंने भी अपनी शादी के बाद से ही एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है, और अभी तक दोबारा उन्हें किसी प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया है|

मिहिका वर्मा

स्टार प्लस चैनल के बेहद ही लोकप्रिय और मशहूर धारावाहिकों में शामिल सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में लीड एक्टर दिव्यंका त्रिपाठी की छोटी बहन के किरदार को निभाती नजर आई एक्ट्रेस मिहिका वर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है| असल जिंदगी की बात करें तो, एक्ट्रेस मेनका वर्मा ने एक एनआरआई बिजनेसमैन के साथ शादी रचाई है, और आज वह एक्टिंग की दुनिया से दूर होने के साथ-साथ भारत से दूर अमेरिका में शिफ्ट हो चुकी हैं|

 

By Anisha