कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में पिछले साल से काफी ज्यादा तबाही मची हुई है और इस महामारी ने अब तक न जाने कितनी जिंदगियां खत्म कर दी  तो वही न जाने कितने परिवार बिखर गये ,घर तबाह हो गये  और वही करोना महामारी की वजह से  पूरे देश  और दुनिया में कई महीनों तक  लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई थी जिस वजह से कई सारी गतिविधियां रोक दी गई थी ताकि वायरस को कंट्रोल में लाया जा सके|

वही लॉकडाउन के दौरान  बड़े छोटे सभी उद्योग कई महीनों तक बंद पड़े थे जिस वजह से आम जनता को रोजी-रोटी की समस्या भी काफी ज्यादा झेलनी पड़ी थी और  इस परेशानी से आम जनता के साथ-साथ मनोरंजन जगत के सितारे भी  अछूते नहीं रहे हैं और   करोना महामारी के दौरान  लगे लॉकडाउन के दौरान हमारे मनोरंजन जगत के कई कलाकार बेरोजगार हो गए थे और  उन्हें काफी ज्यादा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था |

वही  मनोरंजन जगत से जुड़े कई सितारों ने  इस महामारी के चलते अपने आर्थिक संकट की परेशानी का दर्द बयां किया है  और आज स्थिति भले ही सामान्य हो चुकी है लेकिन अभी तक हमारे मनोरंजन जगत में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इन्हें एक्टिंग की दुनिया में काम नहीं मिल रहा जिस वजह से यह सितारे पाई पाई के मोहताज हो चुके हैं|

इन्हीं सितारों में से एक नाम टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री वंदना विठलानी का भी शामिल है  जिन्होंने टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी की  मामी और राशि की मां  उर्मिला का किरदार निभाया था  और अपने इस किरदार की वजह से  वंदना काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी और उनकी अदाकारी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था  और वंदना का नाम टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों के लिस्ट में शुमार हो  चुका था|

इन दिनों वंदना विठलानी काफी ज्यादा आर्थिक तंगी से गुजर रही है और वह पाई पाई को मोहताज हो चुकी है और इस बात की जानकारी खुद बंदना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान दीया है और वंदना नहीं अपने इस इंटरव्यू में बताया है कि कोरोना  महामारी के बाद से ही टीवी इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलना बंद हो गया जिस वजह से उन्हें और उनके परिवार को काफी ज्यादा आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और मौजूदा समय में अपना घर परिवार चलाने के लिए उन्हें राखी बनाने का काम करना पड़ रहा है|

दरअसल इन दिनों वंदना विठलानी राखियों का कारोबार कर रही हैं और वो  राखी बनाकर उसे ऑनलाइन सेल करती हैं और इससे उन्हें जो भी आमदनी होती है उसी से उनका घर परिवार चल रहा है|  वंदना ने आगे बताया कि अब जब हालात कुछ सामान्य हो रहे हैं तब उन्हें भी सीरियल में काम मिलना शुरू हो गया है और जल्द ही वंदना टीवी के अपकमिंग शो तेरा मेरा साथ रहे में नजर आने वाली है |

वही इस सीरियल में काम मिलने की वजह से वंदना बेहद खुश हैं साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने संघर्ष के दिनों को कभी भूल नहीं पाएंगी   और  सीरियल में काम करने के साथ-साथ वो  अपना राखी बनाने वाला काम भी चालू रखेंगे और अभी भी वंदना को जब भी शूटिंग के बाद समय मिलता है  तब वो अपने खाली समय में राखी जरूर बनाती है|

By Anisha