हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे  मौजूद है जिनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई  लेकिन अपनी इस सफलता को बनाए रखने में बॉलीवुड के ये  सितारे नाकामयाब साबित हुए जिसका नतीजा यह हुआ की बॉलीवुड में कुछ फिल्में करने के बाद यह सितारे इंडस्ट्री से गायब हो गए और  इन्हीं सितारों में से एक हैं बॉलीवुड  एक्टर वत्सल सेठ जो कि लंबे समय से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं  और बीते 5 अगस्त 2021 को वत्सल सेठ ने अपना 41 वां का जन्मदिन मनाया है  और आज हम आपको बच्चों सेठ के जीवन  पर्सनल लाइफ और कैरियर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं

अभिनेता वत्सल सेठ का जन्म 5 अगस्त सन 1980 को मुंबई में हुआ था और वत्सल सेठ की परवरिश मुंबई नहीं हुई और  अपनी पूरी पढ़ाई लिखाई भी बोतल सेठ ने मुंबई से ही पूरी की है और वही वत्सल सेठ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और इन्होने साल 1996 में  टीवी सीरियल जस्ट मोहब्बत से डेब्यू  किया था  और टीवी इंडस्ट्री से  अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले वत्सल सेठ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाया हालांकि उन्हें बॉलीवुड में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई   जिसके बाद वत्सल सेठ एक बार फिर से टीवी इंडस्ट्री में वापसी किए और आज वत्सल सेठ टीवी इंडस्ट्री में ही काम कर रहे हैं|

वत्सल सेठ  ने बॉलीवुड में फिल्म  ‘टार्जन द वंडर कार’ से  डेब्यू किया था  और इस फिल्म में वत्सल सेठ  अजय देवगन के बेटे के किरदार में नजर आए थे और  वत्सल सेठ को पहली ही फिल्म से काफी ज्यादा पॉपुलर भी हासिल हुई और दर्शकों को उनका अभिनय बेहद पसंद आया और इस फिल्म में वत्सल सेठ के ऑपोजिट बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया नजर आई थी और इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला|

वही वत्सल सेठ की पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद रातोंरात स्टार बन गए जिसके बाद ऐसा लगा था कि वत्सल सेठ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा काम करेंगे और इंडस्ट्री में खूब नाम कमाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वत्सल सेठ को जो पापुलैरिटी और सफलता उनकी पहली फिल्म टार्जन द वंडर कार से मिली थी वह किसी और फिल्म से नहीं मिली और उनका बॉलीवुड कैरियर इस फिल्म के बाद पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ  जिसके बाद वत्सल सेठ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली और वो टीवी इंडस्ट्री की तरफ रुख  कर गए |

वत्सल सेठ ने साल 2014 में टीवी सीरियल एक हसीना थी से  छोटे पर्दे पर कमबैक किया था और वत्सल सेठ का यह सीरियल सुपरहिट साबित हुआ और दर्शकों को वत्सल सेठ का अभिनय बेहद पसंद आया था और इसके बाद वत्सल सेठ को साल 2016 में टीवी सीरियल “रिश्तो का सौदागर बाजीगर” में  भी देखा गया था|

बात करें वत्सल सेठ की पर्सनल लाइफ की तो वत्सल सेठ ने साल 2017 में टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता के साथ शादी रचाई थी और आपको बता दें वत्सल सेठ और इशिता की उम्र में 10 साल का बड़ा अंतर है और उम्र में इतना बड़ा अंतर होने के बावजूद भी यह दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुशहाल   शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं  और एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं|

By Anisha