आज हमारे बीच टीवी इंडस्ट्री और ओटीटी प्लेटफार्म के कई ऐसे अभिनेता मौजूद हैं जिनके लुक्स और अभिनय के लाखों लोग दीवाने हैं लेकिन अपने करियर में इन्हें वह कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है जिसके यह हकदार हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए ऐसे ही 7 अभिनेताओं से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें सक्षम होने के बाद भी अभी तक बॉलीवुड में जगह नहीं मिल पाई है…

ऋत्विक साहोरे

कई वेब सीरीज में अहम किरदारों को निभा चुके अभिनेता रितिक सांवरे फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अच्छी खासी पहचान रखते हैं| बात करें अगर इनके फिल्मी करियर की तो फरारी की सवारी और दंगल जैसी कुछ फिल्मों में इन्हें देखा जा चुका है| हालांकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में इतनी अधिक कामयाबी नहीं मिल सकी और इसी कारण अभिनेता रित्विक साहोरे अधिकतर वेब सीरीज में ही देखे जाते हैं|

सिद्धार्थ निगम

अपने शानदार अभिनय और लुक्स के साथ-साथ जिम्नास्टिक्स में भी अपने दमदार प्रदर्शन के लिए सिद्धार्थ निगम काफी मशहूर हैं| जिम्नास्टिक्स में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके सिद्धार्थ निगम ने साल 2011 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी| जिसके बाद इन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता अपने सीरियल अलादीन से मिली|

रोहन शाह

फेयरी लाइट्स  और क्लास ऑफ 2017 जैसे कुछ वेब सीरीज में अहम किरदारों को निभाते नजर आए अभिनेता रोहन शाह आज एक्टिंग की दुनिया में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं| रोहन शाह की बात करें तो अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने क्यूट लुक और बिहेवियर के लिए भी इन्हें जाना जाता है| अभी तक बॉलीवुड में इन्हें किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिल पाया है|

विशाल जेठवा

टीवी के मशहूर सीरियल्स जैसे भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप और थपकी प्यार की मैं नजर आए अभिनेता विशाल जेठवा आज घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं| पर अगर बात करें इनके बॉलीवुड करियर की तो इन्हें फिल्म मर्दानी 2 में देखा गया था जिसके बाद से इन्हें बीते लंबे वक्त से किसी फिल्में नहीं देखा गया है|

मयूर मोरे

टीवीएफ की बेहद मशहूर वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री में वैभव पटेल के अहम किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता मयूर मोरे आज काफी पॉपुलारिटी हासिल कर चुके हैं| वहीँ अगर बात करें इनके बॉलीवुड करियर की तो लक्ष्मी बम और उमरिका जैसी कुछ फिल्मों में भी इन्होंने अभिनय किया है|

विशेष बंसल

काफी कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेताओं में शामिल विशेष बंसल आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी नाम कमा चुके हैं| विशेष बंसल की बात करें तो अभी हाल ही में रिलीज हुई शानदार वेब सीरीज असुर में इनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था| इसके अलावा मदारी और बॉम्बे टॉकीज मैं भी विशेष बंसल देखे जा चुके हैं|

अली हाजिक

फना और तारा रम पम पम जैसी कुछ फिल्मों में नजर आए अभिनेता अली हाजिक कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी| हालांकि अगर अभी की कहे तो अली हाजिक अभिनय को छोड़कर अबे की निर्देशक बनने पर फोकस कर रहे हैं|

By Anisha