बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने अपने फिल्मी कैरियर में कई एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और लाखों दर्शकों के बीच अपनी एक अहम पहचान भी बनाई है| बात करें अगर दीया मिर्जा के फिल्मी कैरियर की, तो इन्हें फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के लिए जाना जाता है, जिसमें इन्होंने अपने निभाए गए किरदार से लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था|
दीया मिर्जा ने अपने खूबसूरत लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छी खासी लोकप्रियता और सफलता हासिल की है| दीया मिर्जा भले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक सुपर स्टार एक्ट्रेस ना हो, लेकिन अपने चाहने वालों के लिए एक्ट्रेस आज भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है और इसी वजह से दीया मिर्जा के फैन इनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ इनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं…
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम दीया मिर्जा की निजी जिंदगी के बारे में ही बात करने जा रहे हैं और आपको एक्ट्रेस से जुड़े एक बेहद ही पेचीदा सवाल का जवाब देने जा रहे हैं, जिसका जवाब इनके कई फैंस को आज तक नहीं पता है…
पापा-मम्मी का तलाक हो गया था
अगर दीया मिर्जा के शुरुआती दिनों की बात करें तो, अपने बचपन के दिनों में इन्होंने काफी उतार-चढ़ाव भरे दिनों को देखा है| दरअसल, महज 9 साल की उम्र में दिया मिर्जा ने अपने माता-पिता का तलाक देखा था, इसके बाद उनकी माने अजीज मिर्जा के साथ शादी रचाई थी, क्योंकि उन दिनों दीया मिर्जा उनके काफी करीब थी|
दीया मिर्जा के पिता का नाम फैंक हैंडरिच था, जो कि एक जर्मन थे और उन्होंने दिया मिर्जा के जन्म के तकरीबन 11 सालों बाद उनकी मां को तलाक दिया था|
अपने एक इंटरव्यू में दिया मिर्जा ने बताया था कि उनकी मां ने भले ही अजीज मिर्जा के साथ दूसरी शादी की थी| पर अजीज ने कभी भी उनकी जिंदगी में उनके पिता फैंक की जगह लेने की कोशिश नहीं की, जिस वजह से दिया मिर्जा आज भी अपने दूसरे पिता अजीज मिर्जा का काफी सम्मान करते हैं और उन्होंने इसीलिए उन्हीं का सरनेम भी अपने नाम के पीछे रखा है|
इस बारे में कभी भी सोचा नहीं था
रियल लाइफ की बात करें तो, बीते साल 2000 में महज 18 साल की उम्र में दिया मिर्जा ने मिस एशिया पेसिफिक जैसा बड़ा खिताब अपने नाम किया था और इस बड़े खिताब को अपने नाम करने के बाद दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू भी दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने इसके बारे में कभी सोचा नहीं था| दीया मिर्जा ने बताया कि एक फैमिली फ्रेंड द्वारा उन्हें मिस इंडिया के ऑडिशंस का पता चला था, और उन्हीं के कहने पर एक्ट्रेस वहां पर पहुंची थी|
बात करें अगर दिया मिर्जा के वर्क फ्रंट की, तो इनकी फिल्मी कैरियर में तुमको ना भूल पाएंगे, सलाम मुंबई, रहना है तेरे दिल में, तुमसा नहीं देखा लगे रहो मुन्ना भाई जैसी शानदार फिल्में शामिल है| और अभी बीते साल 2020 में रिलीज हुई फिल्में संजू में भी दीया मिर्जा को देखा गया था, जिसमें दर्शकों ने एक्ट्रेस के रोल की काफी सराहना की थी|