टीवी पर प्रसारित होने वाला बेहद लोकप्रिय और मशहूर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज लाखों दर्शकों का पसंदीदा धारावाहिक बना हुआ है क्योंकि इसे आज न केवल कई उम्र वर्ग के लोग देखना पसंद करते हैं बल्कि इसके साथ साथ तारक मेहता शो को लोग काफी इंजॉय भी करते हैं| ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि आज तारक मेहता शो टीवी पर प्रसारित होने वाले कुछ बेहद जाने माने और सफल धारावाहिकों की सूची में भी शामिल है|

तारक मेहता शो की बात करें तो, इसे प्रसारित होते हुए आज तकरीबन 14 साल गुजर चुके हैं| लेकिन, गुजरते वक्त के साथ अगर कोई चीज नहीं बदली है तो वह इस शो का क्रेज है, जो आज भी तारक मेहता शो के फैंस के बीच नजर आता है और इसी वजह से इतने सालों बाद भी आज शो की टीआरपी काफी अधिक है|

पर, बीते वक्त में कुछ कारणों की वजह से तारक मेहता शो में नजर आने वाले कई कलाकारों को बदला गया है, जिन्हे शो में काफी मुख्य और अहम किरदारों में दिखाया जाता था| ऐसे में कुछ फैंस अब शो के कलाकारों में किये गए बदलावों से खुश नहीं है, जिसमे इन दिनों एक नाम काफी चर्चाओं में है| यह नाम अभिनेता सचिन श्रॉफ का है, जोकि तारक मेहता शो में नए तारक मेहता का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं|

इसके अलावा तारक मेहता शो में नजर आने वाले कई और ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने बीते वक्त में तारक मेहता शो को छोड़ दिया है और इसी वजह से अब कलाकारों में किए गए यह बदलाव फैंस को उतने पसंद नहीं आ रहे हैं|ऐसे में अब इस शो के निर्माता असित मोदी ने तारक मेहता शो के कलाकारों के शो को छोड़ने के बारे में बात की है और इसकी असल वजह सामने रखी है, जिससे अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं|

तारक मेहता शो में नजर आने वाले किरदारों के लगातार बाहर होने पर बात करते हो शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि बीते तकरीबन 14 सालों से वह लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं, और अब वह 15 साल में प्रवेश करने वाले हैं| ऐसे में हम कई नई कहानियों और विचारों पर काम कर रहे हैं| ऐसे में इस दौरान उनकी यह टीम उनके लिए एक परिवार की तरह है, जिस वजह से जब कोई भी जाता है तो दुख उन्हें होता है और वह ऐसा कभी भी नहीं चाहते कि कोई भी शो छोड़े|

असित मोदी ने आगे कहा कि तारक मेहता शो कोई डेली सोप नहीं है, और उनके मुताबिक सभी की खुद की जरूरते हैं, जिस वजह से वह किसी को दोष नहीं देना चाहते| उनके मुताबिक सभी के जीवन में बदलाव जरूरी होते हैं और हमेशा हमें किसी भी तरह के बदलाव को सकारात्मक तौर पर लेना चाहिए और ऐसा ही करते हुए वह शो को अलविदा कहने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देना चाहते हैं|

इसके अलावा दयाबेन के किरदार के बारे में बात करते हुए असित मोदी ने कहा के शो मे दयाबेन यानि एक्ट्रेस दयाबेन की वापसी एक कभी न खत्म होने वाली बहस बन चुकी है| लेकिन, वह आज भी फैंस की भारी डिमांड पर अभी भी एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी के इंतजार में हैं, और अगर वह ऐसा करती हैं तो वाकई एक चमत्कार ही होगा|

By Akash