बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरियल और वेब सीरीज मैं नजर आ चुके अभिनेता मनोज बाजपेई ने अपने शानदार अभिनय के दम पर आज इंडस्ट्री में गजब की कामयाबी हासिल की है| अभी हाल ही में गुजरे वक्त की बात करें तो मनोज बाजपेई अपनी अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन को लेकर काफी सुर्खियों में नजर आए थे| और इनकी यह वेब सीरीज काफी सफल भी रही थी इस वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय को लेकर मनोज बाजपेई की काफी तारीफें भी हुई थी|
मनोज बाजपाई की बात करें तो आज इन्हें कम ही फिल्मों में देखा जाता है| लेकिन एक ऐसा भी वक्त हुआ करता था जब मनोज बाजपेई के पास हमेशा ही फिल्में रहती थी| पर एक घटना के बाद एक तरह की फिल्मों को करने से मनोज ने इंकार कर दिया और उन दिनों एक अच्छी कहानी के आधार पर वह फिल्मों को चुनने लगे थे|
दरअसल एक बार मनोज की पत्नी नेहा बाजपेई उनकी एक फिल्म देखने थिएटर पहुंची थी और वही थिएटर में उनके पीछे कुछ लड़कियां बैठी हुई थी| लड़कियों को जब यह मालूम हुआ के सामने बैठी महिला मनोज बाजपाई की पत्नी है तो उन्होंने फिल्म को लेकर भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए जिससे नेहा को काफी अपमानित महसूस हुआ था|
‘द लल्लनटॉप’ पर मनोज बाजपेई ने उस बात का जिक्र किया था जिसमें उन्होंने बताया था के हॉल में उनकी फिल्म को देखने बस तीन ही लोग बैठे थे| यह देख उन्हें काफी बुरा लग रहा था अभिनेता ने आगे कहा कि उनके लिए वह फिल्म उनके जीवन की सबसे बुरी फिल्म थी| लेकिन आगे अभिनेता ने कहा कि जब आप किसी फिल्म को कर रहे होते हैं तब आपको उस पर बस नहीं चलता के वह फिल्म कैसी बन रही है|
मनोज ने आगे बताया के उनकी पत्नी नेहा ने खुद ने फोन कर कहा था कि मनोज फिल्म बुरी थी| इसके बाद उन तीन लड़कियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब उन्हें बात पता चली के नेहा हॉल में बैठी हुई है तो उन्होंने जोर-जोर से बोलकर कमेंट करने शुरू कर दिए थे| जिससे कि वह मनोज के बारे में वह सब सुन सके जो कि उनके लिए बेहद शर्मिंदगी भरा रहा|
पत्नी नेहा ने मनोज से आगे कहां की वह पैसों के लिए काम ना करें और अगर उन्हें दिक्कत होगी तो वह कुछ और कर लेंगे| ऐसे में इसी घटना के बाद मनोज बाजपेई ने फिल्म की स्टोरी लाइन देखने के बाद ही उन्हें चुनने का फैसला लिया और इसके लिए अक्सर उन्हें निर्देशकों को फोन करके भी फिल्मों के लिए पूछना पड़ता है| हालाँकि दोबारा मनोज को किसी भी ऐसी फिल्म में नही देखा गया|
वहीं अगर मनोज वाजपेई के वर्क फ्रंट पर नजर डाले तो इनके कैरियर में गैंग्स ऑफ वासेपुर, सत्यमेव जयते, स्पेशल 26, बाघी 2 और राजनीति जैसी शानदार फिल्में शामिल है| इनके अलावा रे, साइलेंस और फैमिली मैन जैसी वेब सीरीज से भी मनोज बाजपेई ने काफी नाम कमाया है|