माँ बनना इस दुनिया की हर औरत के जीवन का सबसे खुबसूरत एहसास होता है और आज के इस पोस्ट में हम आपको जिस माँ की कहानी बताने जा रहे है उसे चाहे तो आप कुदरत का करिश्मा बोले ये फिर एक माँ की ललक जो इक कई सालों से एक औलाद के लिए तड़प रही थी और सालों की कड़ी तपस्या के बाद अब इश्वर ने इस माँ की झोली खुशियों से भर दी है और उसकी सूनी गोद सालों बाद फिर से हरी भरी हो गयी और ये मामला सामने आया है हैदराबाद से जहाँ एक महिला 74 साल की उम्र में माँ बनी है और इस माँ ने एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है और इन दिन इनके घर में काफी जश्न का माहौल बना हुआ है |

बता दे हम जिस महिला की बात कर रहे है उनका नाम मंगायम्मा और उनके पति का नाम वाई राजा राव है और आज इस कपल के घर सालों बाद किलकारी गूंजी है और इस दम्पत्ति का सालों पुराना सपना अब जाकर पूरा हुआ है और इन्हें सन्तान सुख की प्राप्ति हुई है और दोनों ही पति पत्नी अपनी सन्तान के जन्म से बेहद ही खुश है और वही 74 साल की उम्र में जब मंगायम्मा ने दो जुड़वा बच्चों की जन्म दिया तब ये देखकर सारे डॉक्टर भी हैरान रह गये और हर कोई इसे इश्वर का चमत्कार मान रहा है |बता दे मंगायम्मा और उनके पति वाई राजा राव लम्बे समय से अपनी सन्तान का इंतजार कर रहे थे और 54 साल तक इस कपल की कोई भी सन्तान नहीं हुई थी और पिछले ही साल इस दम्पत्ति ने गुंटूर के आईवीएफ विशेषज्ञों से सम्पर्क किया जिसके बाद हाल ही में ये कपल जुड़वा बच्चों के माता पिता बने है |

जानकारी के मुताबिक मंगायम्मा ने सालों बाद आईवीएफ के मदद से माँ बनी है और अपने जुड़वा सन्तान को जन्म दी है |वही इस मामले को देखने के बाद डॉक्टर्स का कहना है की यह एक विश्व रिकॉर्ड हो सकता है क्योंकि इसके पहले 66 साल की उम्र में स्पेन की रहने वाली एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था और उसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था |वही अस्पताल में मंगायम्मा के देखरेख में लगे डॉक्टर उमाशंकर ने बताया है की डॉक्टर्स की एक टीम लगातार मंगायम्मा और उनके जुड़वा बच्चों के स्वास्थ पर नजर रखे हुए है और उन्होंने बताया की मंगायम्मा ने सिजेरियन ऑपरेशन के द्वारा बच्चों को जन्म दी है |

जन्म के बाद अब मंगायम्मा  और उनके जुड़वा बच्चे दोनों ही स्वस्थ है |वही डॉक्टर का कहना है की ये केस काफी क्रिटिकल था क्योंकि मंगायम्मा की उम्र 74 साल की है  और इस उम्र में एक औरत के लिए माँ बनना किसी चमत्कार से कम नहीं होता है और ऐसे में अस्पताल मंगायम्मा की देखरेख में कोई भी कमी नहीं छोड़ी गयी है और अब मंगायम्मा की डिलीवरी हो चुकी है और वही मंगायम्मा और उनकी दोनों बच्चियां अब स्वस्थ है और इतने सालों बाद इस दम्पत्ति के घर खुशियों से दस्तक दी है और इस वजह से ये कपल काफी ज्यादा खुश है |

By Anisha