बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कोई ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद है जिन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी  जिसके बाद इन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमा रही है  जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है|

परंतु आज हम बात करने वाले हैं  युक्ता मुखी की जिनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इन्होने भी  मॉडलिंग से  अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने के बाद इन्होंने भी अभिनय की दुनिया में  अपनी पहचान बनाने का फैसला किया और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा हालांकि इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई जिसकी वजह से आज युक्ता मुखी गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर है |आज हम आपको युक्ता मुखी के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

1999 में बनीं मिस वर्ल्ड

युक्ता मुखी का जन्म  साल 1979 में एक सिंधी परिवार में हुआ था  और  बेंगलुरु में जन्मी युक्ता मुखी की परवरिश दुबई में हुई थी पर  परंतु बेहद कम उम्र में युक्ता मुखी अपने परिवार के साथ मुंबई आ गई और यही से  इन्होंने अपनी एजुकेशन पूरी की है| युक्ता मुखी बचपन से ही मॉडलिंग में करियर बनाने का सपना देखी थी  और अपने इस सपने को साकार करने के लिए युक्ता मुखी ने साल 1999 में मिस  इंडिया का खिताब अपने नाम किया और उसी साल युक्ता मुखी को मिस वर्ल्ड के खिताब से भी नवाजा गया था|

मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का  खिताब अपने नाम करने के बाद युक्ता मुखी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया था और इन्होने  तमिल फिल्म ‘पूवेलम उन वसम’ से  अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और फिर साल 2002 में  फिल्म ‘प्यासा’ से  युक्ता मुखी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद युक्ता ने  ‘कटपुतली’ और ‘लव इन जापान’ जैसी  हिंदी फिल्मों में काम किया परंतु इन्हें बॉलीवुड ने कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई|

भोजपुरी इंडस्ट्री में भी आजमाई किस्मत

बॉलीवुड में   सफलता ना मिलने के बाद युक्ता मुखी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाएं और इन्होंने  भोजपुरी फिल्म  कब कहबा तू आईलव यू’ में  अभिनय किया परंतु यहां पर भी युक्ता मुखी को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई और आखरी बार युक्ता मुखी को साल 2008 में आई फिल्म ‘मेमसाब’ में  देखा गया था और इसके बाद से ही युक्ता मुखी ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और धीरे-धीरे युक्ता मुखी फिल्मी पर्दे से दूर हो गई|

2008 में रचाई शादी

बात करें युक्ता मुखी के निजी जिंदगी की तो इन्होंने साल 2008 में न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुलीके साथ  शादी रचाई थी और शादी के बाद युक्ता मुखी एक बेटे की मां भी बनी परंतु शादी के कुछ सालों के बाद  युक्ता मुखी ने अपने पति प्रिंस के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और  कई तरह के आरोप लगाकर एफ आई आर दर्ज करवा दिया जिसके बाद साल 2014 में इन दोनों की आपसी सहमति से इनका तलाक हो गया और दोनों की राहें अलग हो गई|

राजनीति में भी दे चुकी हैं योगदान

युक्ता मुखी के बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी होगी कि वो  एक्टिंग के अलावा राजनीति के क्षेत्र में भी अपने हाथ आजमा चुकी है और इन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी मिली थी परंतु इन दिनों युक्ता मुखी कहां है इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है और वह सोशल मीडिया से भी दूर है |

By Anisha