MUMBAI, INDIA - JULY 19: Cricketer MS Dhoni with his wife Sakshi Singh spotted, on July 19, 2018 in Mumbai, India. (Photo by Prodip Guha/Hindustan Times via Getty Images)

बॉलीवुड फिल्मों में हीरो के साथ-साथ विलेन का भी   हमेशा से ही बोलबाला रहा है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको  10  ऐसे दमदार  खलनायको के  बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने जबरदस्त अभिनय से फिल्म के हीरो पर ही भारी पड़ गए थे तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन विलेन  का नाम शामिल है

1) डर

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म डर में  अभिनेता सनी देओल ने लीड रोल में  नजर आए थे तो वही अभिनेता शाहरुख खान ने इस फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया था और इस फिल्म में शाहरुख खान अपनी नकारात्मक किरदार की वजह से भी काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गए थे|

2) पद्मावत

बॉलीवुड की  चर्चित फिल्म पद्मावत में अभिनेता रणवीर सिंह ने खिजली का  किरदार निभाया था और रणवीर सिंह की अदाकारी  इतनी ज्यादा बेहतरीन थी कि उनके किरदार के आगे फिल्म की मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी फीके पड़ गए थे|

3) शोले

बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्म शोले की जब भी बात होती है तो इस फिल्म के खलनायक गब्बर सिंह का नाम  लोगों के जेहन में सबसे पहले आता है| इस फिल्म में अमजद खान ने गब्बर का दमदार किरदार निभाया था और सबसे ज्यादा पापुलैरिटी हासिल की थी|

4) मिस्टर इंडिया

फिल्म मिस्टर इंडिया में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी मोगेंबो के रोल में नजर आए थे और उनका यह नकारात्मक किरदार फिल्म के मुख्य अभिनेता अनिल कपूर पर भी भारी पड़ गया था|

5) गुप्त

फिल्म गुप्त की बात करें तो इस फिल्म में अभिनेत्री काजोल ने विलेन का किरदार निभाया था और वो फिल्म के  लीड रोल निभाने वाले अभिनेता बॉबी देओल पर भारी पड़ गई थी|

6) संघर्ष

बॉलीवुड फिल्म संघर्ष में अभिनेता अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा मुख्य रोल में नजर आई थी परंतु इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चित किरदार था आशुतोष राणा का जिन्होंने इस फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया था परंतु अपने जबरदस्त अभिनय से आशुतोष राणा ने गजब की पापुलैरिटी हासिल की थी और वह इस फिल्म के मुख्य कलाकारों पर भी भारी पड़ गए थे|

7) दुश्मन

फिल्म दुश्मन में अभिनेत्री काजोल मुख्य  रोल में  नजर आई थी इस फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया था आशुतोष राणा ने और आशुतोष राणा ने अपने जबरदस्त अभिनय से काफी ज्यादा तारीफें बटोरी थी और उनका किरदार काजोल के डबल रोल पर भी भारी पड़ गया था|

8) अग्नि साक्षी

फिल्म अग्निसाक्षी में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था परंतु इस फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाने वाले अभिनेता नाना पाटेकर के अभिनय को जैकी श्रॉफ से भी ज्यादा पसंद किया गया था| नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था|

9) दीवानगी

फिल्म दीवानगी में अभिनेता अक्षय खन्ना मुख्य रोल में नजर आए थे परंतु इस फिल्म में खलनायक का किरदार निभाने वाले अजय देवगन ने काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल की थी और वह फिल्म के हीरो पर भारी पड़ गए थे|

10) हमराज

फिल्म हमराज में अभिनेता बॉबी देओल और अमीषा पटेल मुख्य रोल में नजर आई थी परंतु इस फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना अकेले ही इन दोनों कलाकारों पर भारी पड़ गए थे|

By Akash