हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड कलाकार मौजूद है जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सपोर्टिंग एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नाम से भले ही दर्शक ना जानते हो परंतु फिल्मों में इन कलाकारों को देखकर मजा आ जाता था| तो आइए जानते हैं 90 के दशक के कुछ जाने-माने सपोर्टिंग स्टार्स के बारे में

गुड्डी मारुति:

इस लिस्ट में पहला नाम गुड्डी मारुति का शामिल है जोकि 90 के दशक की बेहतरीन सपोर्टिंग अभिनेत्रियों में से एक रही है| गुड्डी मारुति ने अपने फिल्मी करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया है | बात करें गुड्डी मारुति की कुछ हिट फिल्मों की तो इसमें’आशिक़ आवारा’, ‘खिलाड़ी’, ‘शोला और शबनम’, ‘दूल्हे राजा’ जैसी कई फिल्मों का नाम शामिल है|

दिनेश हिंगू:

इस लिस्ट में अगला नाम दिनेश हिंगू का शामिल है जिन्होंने अपने 5 दशक के करियर में तकरीबन 400 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है| दिनेश ने अपने फिल्मी कैरियर में ‘कुली नंबर 1’, ‘बाज़ीगर’, ‘बादशाह’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई हिट फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में काम किया है|

रजत बेदी:

इस लिस्ट में अगला नाम रजत बेदी का शामिल है जिन्होंने कई फिल्मों में विलेन का दमदार किरदार निभाया है और बात करें इनकी कुछ हिट फिल्मों की तो इसमें ‘कोई मिल गया’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ जैसी कई फिल्में शामिल है| रजत बेदी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर है और वह कनाडा में रहते हैं|

लक्ष्मीकांत बेर्डे:

इस लिस्ट में अगला नाम लक्ष्मीकांत बेर्डे का शामिल है जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में ‘आरज़ू’, ‘100 डेज़’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मेरे सपनों की रानी’ और ‘नारी’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में काम किया है और अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है|

हरीश पटेल:

इस लिस्ट में अपना नाम हरीश पटेल का शामिल है जो कि हाल ही में हॉलीवुड फिल्म एटरनल्स में नजर आये है| हरीश पटेल ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में काम किया है|

जावेद खान अमरोही:

जावेद खान अमरोही का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और इन्होंने भी सहायक कलाकार के रूप में हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है|

शशि किरण:

सर्पोटिंग स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले शशिकिरण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है इन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में ‘बागबान’, ‘पार्टनर’, ‘जुड़वा’ और ‘यस बॉस’ जैसी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं|

कादर खान:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में हर तरह के किरदारों को बखूबी निभाया है और जहां अपने विलेन के किरदार से लोगों पर रौब जमाया तो वही कॉमेडियन बनकर लोगों को खूब हंसाया भी है| कादर खान साल 2018 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे परंतु उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है|

रजाक खान:

90 के दशक के जाने-माने सपोर्टिंग एक्टर रजाक खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है| इन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल की है|

दीपक तिजोरी:

लिस्ट में अगला नाम दीपक तिजोरी का शामिल है और दीपक तिजोरी ने अपने फिल्मी कैरियर में ‘ग़ुलाम’, ‘आशिक़ी’ , ‘खिलाड़ी’, ‘कभी हां कभी ना’ सहित कई अन्य फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में खूब नाम कमाया है|

विजू खोटे:

लिस्ट में अगला नाम विजू खोटे का शामिल है जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 450 से भी ज्यादा फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में अभिनय किया है|

 

By Anisha