टीवी का मशहूर अध्यात्मिक सीरियल रामायण और महाभारत आज के समय में सबसे लोकप्रिय सीरियल बन चूका है और आज भी दर्शक इन दोनों ही सीरियल को बड़े ही चाव से देखते है और पसंद करते है और इसका उदाहरण पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान देखा गया था जब पुरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगाया गया था और हर आदमी अपने अपने घरों में सुरक्षित रह रहे थे तब लोगो के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन पर रामानंद सागर और बी आर चोपड़ा के द्वारा बनाई गये रामायण और महाभारत को रीटेलीकास्ट किया गया था|
वही इतने सालों के बाद भी जब ये दोनों सीरियल टीवी पर दोबारा से प्रसारित किया गया तब लोगो का सबसे पसंदीदा शो बन गया और वही ये दोनों ही सीरियल की टीआरपी लिस्ट में भी सभी शोज को पीछे छोड़ते हुए टॉप 5 की लिस्ट में शुमार हो गया था और हर वर्ग के लोग इस शो को बड़े ही मन से देखने लगे थे और इन दोनों ही सीरियल को काफी पसंद किया गया था |
वही इन महाकाव्य कहानियों पर आज कल मेकर्स ज्यादा से ज्यादा पैसे लगाने को भी तैयार है और इन दोनों कहानियों को कई प्रोजेक्ट की चर्चाएँ भी चल रही है और इन प्रोजेक्ट में आलौकिक देसाई के निर्देशन में बनने वाली रामायण में सीता के रोल के लिए करीना या आलिया को लिया जा सकता है और रावण के किरदार के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया जा रहा है और वही महाभारत के लिए दीपिका पादुकोण को द्रौपदी के किरदार के लिए और महेश बाबू और रितिक रोशन को भी अप्रोच किया जा रहा है और इन प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहा है |
इसके पहले ही इन कहानियों पर कई शोज बनाये जा चुके है पर आज किसी किसी भी प्रोजेक्ट को उतनी सफलता हांसिल नहीं हो पाई जितनी रामानंद सागर और बी आर चोपड़ा के द्वारा बनाई गये रामायण और महाभारत को मिली है जबकि ये शो बेहद ही सिम्प्लिसिटी के साथ शूट किया गया था और उस समय में ज्यादा तकनीक भी नहीं था और बहुत ही कम बजट में ये दोनों शो बनाये गये थे पर इनकी पॉपुलैरिटी आज भी बरकरार है और लोग इन्ही शो को सबसे ज्यादा पसंद करते है |
बता दे इतने वर्षों बाद भी ये दोनों सीरियल अपनी एक भाग जमा रखी है और इसके पीछे इन दोनों शो के मेकिंग से जुड़ी पांच चीजें सिंपल सिटी ऑथेंटिसिटी म्यूजिक और क्लास इतिहास काफ अहल रोल निभाए है और वही रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपने एक इंटरव्यू में ये बताया था की शो में सीता के रोल के लिए करीब 30 लड़कियां ऑडिशन देने आई थी जो की मुझसे कही ज्यादा खुबसूरत और टैलेंटेड थी पर मेकर्स ने मुझे ही सीता का रोल ऑफर किया और ये मेरी खुशकिस्मती थी जो मुझे इतना खुबसूरत और शक्तिशाली रोल निभाने का अवसर प्राप्त हुआ |
वही दीपिका ने बताया के उन दिनों हमारा ज्यादा मेकअप नहीं हुआ करता था और हम बेहद ही सादगी भरे अंदाज में शूट करने के लिए सेट पर जाया करते थे |बता दे जब रामायण शो टीवी पर प्रसारित किया जाता था तब लोगो के मन में राम सीता का किरदार निभाने वाले एक्टर्स के प्रति इतना आदर भाव था की लोग चप्पले उतार कर ही ये शो देखते थे और वही शो में नजर आने वाले राम सीता की तस्वीर घरों में रखकर उनकी पूजा अर्चना भी करते थे |
वही रामायण के बाद महाभारत शो को भी काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल हुई थी और जब ये दोनों सीरियल टीवी पर प्रसारित किये जाते थे तब लोग समय से पहले ही टीवी ऑन करके बैठ जाते थे और बिना लॉकडाउन के ही सड़कों पर लॉकडाउन जैसा माहौल बन जाता था और हर आदमी अपने अपने घरों में परिवार के साथ इन दोनों ही सीरियल को बड़े ही चाव से देखते थे और पसंद करते थे |