जोक्स की इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है |जीवन में खुश रहना और खुश रहकर हर परिस्थिति का सामना करना भी जीवन जीने की एक कला है और हमे  ये कोशिश करना चाहिए की हम सदैव ही खुश रहे और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपक भी हंसी नहीं रुकेगी ,तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है

एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..
पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!
पत्नी – क्यों ?
पति – डॉक्टर ने कहा है कि..
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना!

 

एक फ्लैट में घंटी बजती है और महिला जो घर में अकेली है दरवाज़ा खोलती है …
भिक्षुक: माई, भिक्षा दे।
महिला: ले लो, महाराज ..
भिक्षुक: माई.. ज़रा यह द्वार पार करके बाहर तो आना।
वह द्वार पार करके बाहर आती है।
भिक्षुक (उसे पकड़ते हुए ): हा.. हा… हा… मैं भिक्षुक नहीं, रावण हूं !
महिला: हा .. हा .. हा … मैं भी सीता नहीं, कामवाली बाई हूँ।

 

 

पत्नी – मैं काम कर करके थक जाती हूँ!
पति – एक काम वाली बाई रख लेते हैं?
पत्नी – नहीं कोई जरुरत नहीं है!
पति – क्यों???
पत्नी – मैं तुम्हारी आदतों को अच्छी तरह से जानती हूँ,
भूल गए पहले मैं भी तो कामवाली बाई ही थी!!

 

Wife: सोमवार को शॉपिंग, मंगलवार को होटल, बुध को घुमने, शुक्रवार को सिनेमा देखने,
शनिवार को पिकनिक….
जानू कितना मजा आएगा.
Husband: हां और बाकी बचा रविवार को मंदिर.
Wife: क्यों?
Husband: भीख मांगने.

 

बहु के फस्ट अफेयर की बात सुनने के बाद….
ससुर ने बहु को खूब पीटा….!
दूसरे अफेयर की बात पता चली तो….
पति ने खूब पीटा…..!
पर हर बार सास चुप रही क्योंकि “सास भी कभी बहु थी”

लडकी पुलिस से : SIR एक लडके ने मुझे KISS कर लिया
पुलिस वाला : तो तुमने उसे रोका क्यों नही ?
लडकी : कैसे रोकती मेरे हाथो में तो मेहँदी लगी हुई थी
पुलिस वाला बहुत सोचने के बाद : अगली बार मेहँदी कब लगाओगी

 

लड़का, लड़की को प्रपोज करते हुए मुझसे शादी करोगी
लड़की गुस्से से लड़के के तरफ देखती है
लड़का- कितनी अच्छी फिल्म है ना?
लड़की- कुत्ते का बच्चा, लड़का चौंक कर देखता है
लड़की- कितने प्यारे होते हैं ना?

 

पुराने ज़माने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थीं!
दो औरतें बात कर रही थीं।
उनमे से एक औरत के पति का नाम धनिया था!
पहली औरत- बहन आज खाने में क्या बनाई हो।
दुसरी औरत- दाल भात सब्जी और रामू के बाप की चटनी!

 

बैंकखाते के लिए आधार जरूरी नहीं लेकिन
पेनकार्ड जरूरी है और पेन कार्ड को आधार से
लिंक कराना जरूरी है,
मतलब गंगाधर ही शक्तिमान है

 

दो महिलाएं बात कर रही थी:
रोज गाय और कुते को कहा ढूंढने जाए,
इसीलिए पहली रोटी में खा लेती हूं,
और आखरी रोटी उनके टिफिन में रख देती हूँ।

सोनू की शादी थी लेकिन वह अंतिम फेरे से पहले….
विवाह मंडप से भाग खड़ा हुआ….!
एक शादीशुदा लड़के ने उस पर कहा-
“जरूर उसकी हिम्मत जवाब दे गई होगी?”
उस पर एक वाइफ से परेशान लड़का ने कहा–
नहीं, उसकी हिम्मत लौट आई है…..!!

By Akash