UPSC की सिविल सर्विसेज की परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और लिखित परीक्षा पास करने बाद कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार की पर्सनालिटी ,मेंटल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी को परखा जाता है और कैंडिडेट से बेहद ही ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब देना बेहद ही मुश्किल होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल जवाब लेकर आये है

सवाल :दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जिसे “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है?
जवाब: “बहरीन” एक ऐसा देश है जिसे मोतिओं का द्वीप कहते हैं।

सवाल : मूत्रालय के पास नाक में चुभने वाली गंध का कारण क्या होता है?
जवाब :अमोनिया

सवाल : गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम क्यों महसूस होता है?
जवाब : हमारा पसीना तेजी से वासपी कृत होता है

सवाल : सेल्सियस और फारेनहाइट पैमाने की मान किस ताप पर समान होते हैं?
जवाब : 40 ताप पर

सवाल : सुनाई देने के लिए श्रोता और परावर्तक सतह के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए?
जवाब : 16.6 मीटर

सवाल :11 : धूप के चश्मे की क्षमता कितनी होती है?
जवाब : : शुन्य डायोप्टर

सवाल : विश्व का सबसे बड़ा कला संग्रहालय (Art Museum) कौन सा है?
जवाब : लौवरे (Louvre) पेरिस, फ्रांस में स्थित सबसे बड़ा कला संग्रहालय है|

सवाल : एड्स (AIDS) की सूचना सबसे पहले कब और कहाँ मिली थी?
जवाब : 1981 में, संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार एड्स (AIDS) की सूचना मिली थी |

सवाल : बॉन्ड बिक्री-खरीद (Bond sale-purchase) के लिए भारत में नियामक कौन है?
जवाब : भारत का सुरक्षा विनिमय बोर्ड (Security Exchange Board of India) वह प्राधिकरण है जो कॉर्पोरेट ऋण बाजार और बॉन्ड बाजारों को नियंत्रित करता है.

सवाल : 50 में ऐसा क्या जोड़े देने से 25 हो जाएगा ?
जवाब : इसका सही जवाब है, 50 में अगर हम -25 जोड़ दे तो उत्तर 25 आ जाएगा।

सवाल : एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट कहाँ बनाया गया है ?
जवाब : एमपी के रीवा में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है और कभी कम नहीं होती है ?
जवाब : हमारी उम्र हमेशा बढ़ती रहती है, कभी भी उम्र कम नहीं होती है।

सवाल : भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां पर है ?
जवाब : पंजाब में।

सवाल : गाय और भैंस के दूध में कितने मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है ?
जवाब : गाय के दूध में लगभग 3-4 % प्रोटीन होता है और भैंस के दूध में 4 से 5% तक प्रोटीन पाया जाता है।

सवाल : मक्खी अपना भोजन कितने दाँतो से चबाती है ?
जवाब : एक भी दाँत से नहीं क्युकी मक्खी के दाँत नहीं होते है।

सवाल : वह कौन सी चीज़ है जो आग में नहीं जलती और पानी में भी नही डूबती ?
जवाब : बर्फ

सवाल : जकार्ता किस देश की राजधानी है ?
जवाब : जकार्ता इंडोनेशिया की राजधानी है।

सवाल : हमारे शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है ?
जवाब : दिमाग 12-25 वाट बिजली उत्पन्न करता है जो, कम वाट की एलईडी लाइट को जला सकता है।

सवाल :मध्य रात्रि के सूर्य की भूमि के नाम से जाना जाने वाला देश कौन सा है?
जवाब :नॉर्वे

सवाल :महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत के अनुसार सभी महाद्वीप एक अकेले भूखंड का भाग थे जिसका नाम था ?
जवाब :पैंजिया

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसको आप खा लेते है फिर भी वो पूरी ही रहती है ?

जवाब : पूरी

By Akash