जोक्स या चुटकुले इंसान की जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे आस-पास का माहौल पॉजिटिव बना रहता है. हंसने-मुस्कुराने और खुश रहने से मानसिक उलझनें दूर होती हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.

एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया
पंडित – तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है
चिंटू – वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करू
पंडित जी को लगा झटका!

 

टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नीबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे..?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर.
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा.?
स्टूडेंट- जो नदी में नीबू का पेड़ लगाएगा.

टीचर – बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए, तो वो जरूर सफल होती है।
सोनू – रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते।
फिर क्या… सोनू की हुई जोरदार पिटाई.

लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं…
लड़के वाले – पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?
इंटरव्यू लेने वाला – Risk Taking Capacity कितनी है आपकी?
कैंडिडेट – सर… भगवान से अगले जन्म में भी यही बीवी मांगी है.
बैंक लूटने के बाद…
डाकू- तुमने मुझे देखा
बैंक मैनेजर- हां…
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा…
आदमी- नहीं, लेकिन मेरी पत्नी ने देखा है, ये कह रही है पुलिस को भी बताएगी!
पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था…
पति- तुम ब्यूटी पार्लर में 4000 का कबाड़ा करके आती हो, उसका क्या?
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर दिखूं इसलिए…
पति- पगली… मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे.
बिट्टू- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में आ रहा था
तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझसे अपनी सीट छोड़ने को कहा,
मां- बेटा यह तो अच्छी बात है, बड़ों का सम्मान करना चाहिए.
बिट्टू – मगर मां, मैं तो पापा की गोद में बैठा हुआ था.
मां ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है…लेकिन…
जिस लड़की पर उनका बेटा फिदा होता है…
मां एक नजर में बता देती है कि…
वो चुड़ैल है.
महिला – ये लिपस्टिक कितने की है?
दुकानदार – 17 रुपए की.
महिला – मैं पचास रुपए से एक रुपया भी ऊपर नहीं दूंगी,  देना है तो दो.
दुकानदार – बहन जी आपने लगता है गलत सुना मैंने 70 नहीं 17 रुपए बोला है.
महिला – 12 रुपए में देना है तो बात करो.
इसे देख दुकानदार अपना सिर पीटने लगा दीवार पर.

लड़के वाले लड़की देखने आए
लड़के वाले – आपकी लड़की का क्या नाम है?
लड़की वाले – हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी
लड़की वाले – आपके लड़के का क्या नाम है?
लड़के वाले – हमारा पी, आपका पी, सबका पी.. पप्पी.

 

टीकू घबराया हुआ पुलिस स्टेशन जा रहा था.
टीकू – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं.
मोनू – क्यों भाई, तुमने क्या किया?
टीकू – मैंने अपनी बीवी के सर पर जोर से डंडा मार दिया था.
मोनू – तो वो मर गई क्या?
टीकू- नहीं बच गई और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी.

पति- तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी- थैंक्स, मजा आ गया सुनकर.
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी – थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो?
पति – खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.

By Akash