इस दुनिया में रुलाना सबसे आसान काम है लेकिन किसी को हंसा पाना बड़ा ही मुश्किल क्योंकि हंसी बहुत ही अनमोल होती है। कितनी भी टेंशन भरी फिल्म क्यों ना हो अगर उसमें हंसने गुदगुदाने वाला एक सीन भी है तो फिल्म देखना बर्दाश्त हो जाता है। कॉमेडी कई लोगों का फेवरेट जॉनर ही कॉमेडी होता है इसलिए कॉमेडी फिल्में भी खूब हिट होती हैं। आपको भी अगर हंसना खिलखिलाना पसंद है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स लेकर आएं हैं जिन्हें पढ़कर आपको जमकर हंसी आ जाएगी।

जज – घर में मालिक होते हुए तुमने चोरी कैसे की?
चोर ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया
साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है,
सैलरी भी अच्छी है,
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?

पत्नी मायके से फोन करती है पति को – अपना ध्यान रखना,
सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
पति – मेरा सारा खून तो तू पी गई,
मच्छर क्या ‘रक्त दान’ करने आएगा??

पप्पू नौकरी के लिए साक्षात्कार देने गया..
साक्षात्कार लेने वाला – आप कितना बड़ा खतरा उठा सकते हैं…
पप्पू – सर, भगवान से अगले जन्म में भी यही पत्नी मांगी है, जो अभी है।
फिर क्या, जवाब के बाद पप्पू को तुरंत नौकरी मिल गई…

विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ…
‘इनसे पूछना पड़ेगा’ और…
विवाहित पुरुषों द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ…
‘उससे क्या पूछना’

 

 

4 लडके बाईक पर बैठ कर जा रहे थे|
तभी पुलीस वाले ने रोका
पुलिस वाला- तुम सब लोगो को नहीं पता है
कि बाईक पर 3 लोगो से ज्यादा की सवारी

बैठाना मना है और तुम 4 बैठे हो|
बाईक चलाने वाला पीछे देखकर चौंका
और बोला “अरे सालो 5वाँ बंदा कहाँ गया”

बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी तभी
वहाँ से एक लड़का motorcycle पर निकला ….
थोड़ी दूर जाकर वो वापिस लौट आया .

और लड़की से पूछा : पहचाना ?
लड़की : नहीं
लड़का : अभी तो तेरे सामने निकला था !!!

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;
मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए,
यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने

कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है
तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

 

संतू पार्क के एक कोने में लड़की के साथ बैठा था..
तभी वहां एक पुलिसवाला आ गया।
पुलिसवाला- तुम यहां कोने में अकेले क्यों बैठे हो?
पप्पू- जी आप गलत मत समझिए,
हम दोनों तो शादीशुदा हैं।

पुलिसवाला- अगर शादीशुदा हो तो यहां से उठो
और अपने घर जाकर बैठो.
पप्पू- लेकिन घर जाकर हम दोनों साथ नहीं बैठ सकते हैं।
पुलिसवाला- ऐसा क्यों?
पप्पू- क्योंकि ना इसका पति नहीं मानेगा और ना मेरी पत्नी.

संता एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया,
बॉस: – बधाई हो, आप को सलेक्ट कर लिया गया है,
आपकी सैलरी पहले साल 6 लाख /साल होगी, फिर अगले
साल बढाकर 10 लाख /साल कर दी जाएगी…!!!

संता बैग उठा के जाने लगा…
बॉस : – क्या हुआ…?
संता : – मैं अगले साल ही आऊंगा
बॉस बेहोश.

By Akash