आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

प्रेमी- क्या तुम्हें पता है कि संगीत में इतनी ताकत होती है
कि पानी भी गरम हो जाता है….!
प्रेमिका- हां हाँ जरूर, क्यों नहीं जानता…!
सोचो अगर तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल (उबल) सकता है,
तो फिर पानी क्यों नहीं…!!

एक बार की बात है एक लड़के को एक लड़की से प्यार हुआ…!
देर रात को लड़का रोज लड़की को फोन किया करता था….
एक बार फोन लड़की की मम्मी ने उठा लिया….!
लड़का धोड़ा घबराते हुए बोला- आंटी जी पायल है क्या…?
आंटी ने झट से जवाब दिया- हाँ है न दोनों पैरों में है और चप्पल भी है…!!

लड़की- जानू मैं तुमसे बहुत नाराज हूँ
लड़का- क्यों डार्लिंग ऐसा क्यों
लड़की- क्योंकि तुम बहुत ही गंदे हो
लड़का- मैंने ऐसा क्या किया मेरी जान
लड़की- तुम तो मुझे मनाते भी नहीं हो
लड़का- तो तू क्या दिवाली है जो मनाऊँ

लड़कियों से कभी प्यार न करना क्योंकि..
दिखती तो हैं हीर की तरह,
पर लगती हैं खीर की तरह,
हमारे दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और अंत मैं छोड़ जाती हैं एक फकीर की तरह…!!

पत्नी ने रात को 2 बजे नींद से उठाकर पूछा…
पत्नी – बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति – 98…पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी – अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
सन्नाटा…छा गया!

 

पत्नी- क्यों जी, आप कल पड़ोसन के साथ
फिल्म देखने गए थे….?
पति- क्या करूं, तुम तो जानती हो आजकल
परिवार के साथ देखने लायक फिल्म
बनती ही नहीं है..!

पत्नी- सुनो जी… अखबार में खबर है कि…
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला…
पति- ओह!… कितने में?
पत्नी- एक साइकिल के बदले में….
कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोगे…?
पति- मैं भला साइकिल का क्या करूंगा..!

 

संता नौकरी के लिये इंटरव्यू देने गया…
बॉस- क्या काम कर लोगे….?संता- सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं,
डर लग रहा है इंटरव्यू में…!बॉस- अरे डरो नहीं,
मुझसे बिलकुल अपने दोस्त की तरह बात करो…!
संता- ओ तेरी…. मैं तो फालतू का डर रहा था,
और बता साले, भाभी कैसी है? बच्चे मजे में….??

टीचर- देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले
कहां पाए जाते हैं…?
बब्लू- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में…!
टीचर- दे थप्पड़ ही थप्पड़….!!

मोंटू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
बंटू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोंटू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या लेना-देना है?
बंटू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले
बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या…!

 

By Akash