IAS और IPS ऑफिसर बनने का सपना हमारे देश के ज्यादातर युवा देखते है और इस सपने को साकार करने के लिए कई कैंडिडेट तो दिन रात एक करके कड़ी मेहनत करते है और वही IAS और IPS ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट को UPSC की बेहद ही कठिन परीक्षा को पास करना होता है और ये परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है जिसमे से प्री और मेंस क्वालीफाई करने वाले उम्मीद्वार को IAS इंटरव्यू के लिए भेजा जाता है|
ये सबसे अंतिम और कठिन चरण माना जाता है जिसमे उम्मीद्वार के काफी तरह से ट्रिकी और करंट अफेयर से जुड़े सवाल पूछे जाते है और वही इस इंटरव्यू को क्लियर करने के लिए उम्मीद्वार को हर विषय में काफी अच्छी नॉलेज होनी बहुत जरूरी होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और जवाब लेकर आये है जो की परीक्षा में कई बार पूछे जाते है तो आइये डालते है इसपर एक नजर
सवाल :एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट कहाँ बनाया गया है ?
जवाब : भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 जुलाई, 2020 को एमपी के रीवा में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का बनाया गया है.
सवाल :जब किसी द्रव की 1 किग्रा मात्रा अपने क्वथनांक पर द्रव से वाष्प में परिवर्तित होती है, तो इसमें अवशोषित होने वाली ऊष्मा को क्या कहते हैं?
जवाब :वाष्पीकरण की गुप्त ऊर्जा|
सवाल :जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है?
जवाब :सुनवाई का अधिकार अधिनियम
सवाल : रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं ?
जवाब : पक्षाभ
सवाल किस वायुमण्डलीय परत को मौसमी परिवर्तन की छत के नाम से जाना जाता है ?
जवाब : क्षोभ मण्डल
सवाल : किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाइ लगभग कितनी होती है ?
जवाब : 36,000 किमी
सवाल : किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
जवाब : निक्रोम
सवाल : गोविंद बल्लभ सागर परियोजना कहां स्थित है?
जवाब : पिपरी (सोनभद्र)
सवाल :दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जिसे “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है?
जवाब: “बहरीन” एक ऐसा देश है जिसे मोतिओं का द्वीप कहते हैं।
सवाल : मूत्रालय के पास नाक में चुभने वाली गंध का कारण क्या होता है?
जवाब :अमोनिया
सवाल : गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम क्यों महसूस होता है?
जवाब : हमारा पसीना तेजी से वासपी कृत होता है
सवाल : सेल्सियस और फारेनहाइट पैमाने की मान किस ताप पर समान होते हैं?
जवाब : 40 ताप पर
सवाल : सुनाई देने के लिए श्रोता और परावर्तक सतह के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए?
जवाब : 16.6 मीटर
सवाल : भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
जवाब : 1847 में भारतीय सेना का निर्माण हुआ था।
सवाल : ब्रिटिश शासन द्वारा किन स्थानों के बीच प्रथम रेलवे लाइन शुरू की गई थी ?
जवाब :मुम्बई से ठाणे के बीच
सवाल : युद्ध में साहस और पराक्रम के प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है
जवाब :परमवीर चक्र
सवाल : ओलम्पिक शब्द ओलम्पस से आया है, जो नाम है एक ?
जवाब : पर्वत का
सवाल : विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण क्या है ?
जवाब : टेनिस
सवाल : बैडमिंटन के कॉर्क का वजन क्या होता है ?
जवाब : 4.74 से 5.51 ग्राम
सवाल : वो क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है?
जवाब : परछाई