हर साल हमारे देश के लाखों युवा UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित होते है और तीन चरण में होने वाली इस परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और इस सवालों के माध्यम से उम्मीद्वार की जनरल अवेयरनेस के साथ साथ उनका प्रेसेंस ऑफ़ माइंड भी परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर
सवाल : किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ?
जवाब : मोहम्मद बिन तुगलक
सवाल : “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था? लोकमान्य तिलक
जवाब : राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? छह वर्ष
सवाल : हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ?
जवाब : देवनागरी
सवाल : हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?
जवाब : दुग्ध मेखला या मिल्की वे
सवाल : हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ?
जवाब : उदंत मार्तण्ड
सवाल : तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ?
जवाब : अवधी
सवाल : आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?
जवाब : एथेंस (यूनान) में 1896 में
सवाल : भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?
जवाब : हाकी
सवाल : भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?
जवाब : 1980 मास्को में
सवाल : ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ?
जवाब : 4 वर्ष
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
जवाब : लुसान (स्विट्जरलैंड)
सवाल : Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ?
जवाब : महर्षि दयानंद
सवाल : प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ?
जवाब : श्यामलाल गुप्त पार्षद
सवाल : पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
जवाब : कैल्शियम
सवाल : मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ?
जवाब : गुर्दे
सवाल : किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?
जवाब : प्रो. अमृत्य सेन
सवाल : भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ?
जवाब : शहनाई
सवाल : प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ?
जवाब : आर्यभटट सन, 1975 में
सवाल : संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
जवाब : बान की मून
सवाल : दक्षेस के कितने देश सदस्य हैं ?
जवाब : 8 ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान)
सवाल : लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
जवाब : अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
सवाल : राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक-मंडल के कितने प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं?
जवाब : 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक
सवाल : राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है?
जवाब : राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य
सवाल : संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब : राष्ट्रपति । वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है । संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है ।
सवाल : 24 किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने का अधिकार किसके पास होता है ?
जवाब : राष्ट्रपति