IAS या IPS ऑफिसर बनने का सपना हमारे देश के ज्यादातर नवजवान देखते है और वही इन पदों पर सिलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवार को UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा तीन स्टेज में कम्पलीट होती है जिसमे प्री और मेंस के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार के तर्क शक्ति और प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को भी परखा जाता है और आज हम आपके लिए IAS इंटरव्यू से जुड़े कुछ सवाल और जवाब लेकर आये है तो इए डालते है इन सवालों पर एक नजर

 

सवाल : गिरगिट की त्वचा में रंग बदलने का कारण क्या है?
जवाब : उसकी त्वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्य रंगद्रव्य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण

सवाल : प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है?
जवाब : सेल्यूलोज

सवाल : समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों नहीं होते?
जवाब : क्योंकि यहाँ की जलवायु में स्पष्ट भिन्नता नहीं होती है। .

सवाल : वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?
जवाब : जिरेन्टोलॉजी .

सवाल : डोलोमाइट (Cacos) किसका अयस्क है?
जवाब : कैल्सियम का .

सवाल : खट्टे फलों में कौनसा विटामिव पाया जाता है?
विटामिन

सवाल : ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है?
जवाब : ऑडियोमीटर .

सवाल : दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?
जवाब : जीवाणु द्वारा .

सवाल : दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?
जवाब : जीवाणु द्वारा .

सवाल : श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है?
जवाब : बैंगनी .

सवाल : रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है?
जवाब : फ्रीयोन .

सवाल : दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है?
जवाब : लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus) .

सवाल : किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है?
जवाब : वृक्क (Kidney) .

सवाल : चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का क्या कारण हे?
जवाब : वहाँ सभी गैसों का वर्ग माध्य मूल वेग(Root mean square velocity) उनके पलायनवेग (Escape velocity) से अधिक है।

सवाल : किस एक कोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae) का उपयोग अन्तरिक्ष में खाद्य की समुचित पूर्ति के लिए किया जाता है?जवाब : क्लोरेला (Chlorela)

सवाल : विद्युत मोटर का क्या कार्य है?
जवाब : विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रुपान्तरण करना।

सवाल : हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है?
जवाब : क्वाण्टासोम(Quantasome) .

सवाल : ‘मेनिनजाइटिस’ (ताविका शोध) नामक रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित हो जाता है?
जवाब : मस्तिष्क .

सवाल : मानव शरीर में रक्त का थक्का नहीं बनने का प्रमुख कारण है?
जवाब : हिपेरिन की उपस्थिति .

सवाल : प्रचाय बनाने के लिए विद्युत द्वारा केतली में पानी किस विधि द्वारा गर्म होता है?
जवाब : कन्वेक्शन द्वारा .

सवाल : ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है?
जवाब : प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स .

सवाल : पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्जाइम है?
जवाब : ट्रिप्सिन एन्जाइम .

सवाल : आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है?
जवाब : पेप्सिन एन्जाइम .

सवाल : ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है?
जवाब : ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे उपग्रह .

सवाल : ध्रुवतारा (Pole star) आकाश में एक ही स्थान पर दिखाई देता है जबकि अन्य तारे नहीं इसका कारण है?
जवाब : ध्रुवतारा का पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की दिशा में स्थित होना।

सवाल : वह क्या चीज़ है जो खरीदने पर काली और इस्तेमाल करने पर लाल और फेंकने पर सफेद हो जाती है?
जवाब : कोयला

 

By Akash