हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और  इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

गुप्ता जी ने रस्ते में बैठा भिखारी से कहा, “भीख मांगते हुए तुम्हें शर्म आनी चाहिए।
मेरे साथ चलो, मेरे घर काम करना।
मैं तुम्हें दिन के तीन सौ रुपये दूंगा।”
भिखारी ने कहा, “अच्छा ठीक है, तुम मेरे साथ बैठ जाओ।
मैं तुम्हें दिन के पाँच सौ रुपए दूंगा।”

शराबी दोस्त- शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है।
शुभम- नहीं भाई, आप गलत कह रहे है।
पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
शराबी – क्यों भाई साहब,
क्या पिछले साल बाढ़ से हजारों लोग मरे नहीं थे?

 

ट्यूशन टीचर: अबे गधे,
होम वर्क करके क्यों नहीं आता है तू?
छोटू: तमीज से बात कर,
अबे कस्टमर से ऐसे बात करते हैं क्या?
जागो ग्राहक जागो

पति पत्नी से,.”मैं तुमको तुम्हारे जन्मदिन पर
एक उपहार देना चाहता हूं।
सामने दुकान पर लटकी साड़ी का रंग कैसा लग रहा है?”
पत्नी खुश होकर, “बहुत सुन्दर है।”
पति,.”बस! बिल्कुल इसी रंग का रूमाल मैंने तुम्हारे लिए लिया है।”

 

एक गंजे ने किसी नाई से बाल कटवाया। उसने बाल कटवाने के बाद नाई से पूछा, “कितने पैसे हुए?”
नाई ने पचास रूपये बताये आश्चर्य करते हुए आदमी ने कहा, “क्यों?
सबसे तो चालीस रूपये ही लेते हो, हमसे दस रूपये ज्यादा क्यों?”
नाई ने कहा, “दस रूपये बाल खोजने के हैं, बाकी काटने के।”

प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज एक हज़ार रुपये
घर का मालिक इंजीनियर: अरे, दो घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है!
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।

 

सेठजी: अगर तुम यह बता दो कि मेरी कौन सी आँख नकली है
तो मैं तुम्हें पाँच सौ रुपए इनाम दूँगा।
चंपकलाल: यह तो बिलकुल आसान है। आपकी बाईं आँख असली है।
सेठजी: यह तुम्हें कैसे पता चला ?
चंपकलाल:उसी में तो थोड़ी दया-ममता नजर आती है!

 

पति और पत्नी दोनों बाजार गए तो
एक लड़की ने Hello किया
पत्नी :- कौन थी वो
पति :- अब
तुम प्लीज् दिमाग खराब मत करो
अभी उसको भी बताना है की तुम कौन हो

 

संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है

 

भिखारी (घोंचू से) – कुछ खाने को दे दो….। घोंचू- टमाटर खाओ।
भिखारी- रोटी ही खिला दो…
घोंचू- टमाटर खाओ।
भिखारी- टमाटर ही दे दो।
घोंचू- टमाटर खाओ।
घोंचू का दोस्त पोंचू बोला- अरे, यह तोतला है, कह रहा है कमाकर खाओ।

मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा… जब वापिस आया तो
बाप ने पूछा: “कैसा लगा उड़कर?”
मच्छर का बच्चा बोला:
“बहुत अच्छा… जहाँ भी गया, लोग तालियाँ बजा रहे थे”

 

By Akash