टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला पोपुलर धार्मिक सीरियल “सिया के राम” में प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता आशीष शर्मा इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं और वह टीवी इंडस्ट्री से दूर  होकर इन दिनों आशीष शर्मा खेती बाड़ी में अपना मन लगाए हुए हैं जिसके लिए वह इन दिनों राजस्थान स्थित अपने गांव में रह रहे हैं|

आशीष शर्मा  टीवी इंडस्ट्री के एक बेहद ही पॉपुलर अभिनेता है और इन्होंने अपने कैरियर में “सिया के राम”  और “रंगरसिया” जैसे कई पॉपुलर सोच में काम कर चुके हैं और अपनी अदाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है| वही इन दिनों आशीष शर्मा अपने गांव पर जिंदगी की असली खुशियों का आनंद उठा रहे हैं और  वही खेती बाड़ी में अपना मन लगाए हुए हैं|

बता दे हाल ही में आशीष शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि,” इसको  कोरोना  महामारी ने हमें जीवन के सभी सुखों और खुशियों को एक बार फिर से संजोना सिखा दिया है जिन चीजों को हम पूरी तरह से भूल चुके थे इस कठिन वक्त ने हमें उन सब चीजों को याद दिलाया है और अपने अंदर झांक कर यह सोचने का मौका दिया है हमें  जीवन जीने के लिए क्या चाहिए और इस मुश्किल घड़ी में हर किसी ने यह सीखा है कि कम सुविधाओं में भी कैसे छोटी छोटी चीजें हमारे जीवन को खूबसूरत बनाती हैं और इसी दौरान मैंने अपने राजस्थान में सवाई माधोपुर  में  बसे अपने छोटे से गांव थानेरा  का दौरा किया था और वहां जाने के बाद मुझे यह एहसास हुआ कि,” मैं प्रकृति के करीब रहना चाहता हूं”|

आगे आशीष ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि,” कोरोना  महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन  की स्थिति पैदा हो गई जिस वजह से न जाने कितने लोगों  का रोजगार छिन गया और उन्हें जीवन जीने के लिए किस कदर परेशानी उठानी पड़ी है और यह सब देख कर  मैंने अपनी जड़ों की तरफ वापस लौटने का फैसला किया है और मैं एक किसान बनना चाहता हूं| आशीष ने बताया कि हमारे घर के लोग सालों से खेती बाड़ी का काम कर रहे हैं पर मैं मुंबई चला गया और इन सब कामों से दूर हो गया लेकिन अब मैं वापस अपने गांव आ गया हूं  और  अब मैंने एक उपयोगी जीवन जीने का फैसला किया है|

वही अपने इस इंटरव्यू में आगे आशीष ने बताया कि इस महामारी के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा है जैसे कि खेतों में बीज बोना, गायों का दूध निकालना और ट्रैक्टर चलाना| आशीष ने खेतों में काम करते हुए अपनी काफी सारी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जो कि इन दिनों काफी वायरल हो रही है|

गौरतलब है कि सिया के राम से फेमस हुए अभिनेता आशीष शर्मा अब एक्टिंग की दुनिया में काम नहीं करना चाहते अरे इस वजह से टीवी इंडस्ट्री से दूर होने के बाद आशीष शर्मा ने खेती-बाड़ी में अपना मन लगाया है और आशीष  का कहना है कि  उन्हें शुरुआती दौर में काफी इंटरेस्टिंग स्टोरी मिल रही थी जिससे उन्हें काम करने में मजा आ रहा था पर बाद में उन्हें  उनके मुताबिक काम नहीं मिल पा रहा था जिस वजह से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला किया है और  अब आशीष जल्दी वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं|

40 एकड़ जमीन और 40 गाय हैं ‘सिया के राम’ के पास…

बता दे आशीष के गांव पर उनके पास कुल 40 एकड़ की जमीन है और इनके पास  40 गाय भी हैं और इन दिनों आशीष अपने गांव पर ऑर्गेनिक फार्मिंग  में  अपना मन लगाए हुए हैं  और वह लोगों को नेचुरल तरीके से जिंदगी जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं|

By Anisha