Job Interview Business Meeting At Law Office Wearing Face Mask

अपने दिलों में आईएएस (Iजवाब : S) और आईपीएस (IPS) बनने का सपना लिए देश के लाखों की संख्या में कैंडिडेट यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) कि सिविल सेवा परीक्षा का हिस्सा बनते हैं| इस परीक्षा को आज देश की कुछ सबसे मुश्किल परीक्षाओं में शामिल किया जाता है क्योंकि यह परीक्षा कुल 3 चरणों में ली जाती है और इसी कारण काफी कम कैंडिडेट इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते हैं|

इस परीक्षा के पहले के दो चरण लिखित माध्यम से लिए जाते हैं जिनके नाम प्री और मेंस हैं और इसके बाद तीसरे और अंतिम इंटरव्यू के चरण के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है| ऐसे में हम आपको आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए इसी तीसरे चरण के नजरिये से तैयार किए गए कुछ सवाल बताने जा रहे हैं …

सवाल : ऐतिहासिक उपन्यास ‘वैशाली की नगर वधू’ के लेखक कौन हैं?
जवाब : ऐतिहासिक उपन्यास ‘वैशाली की नगर वधू’ के लेखक आचार्य चतुरसेन शास्त्री हैं|

सवाल : जीवन के उद्भव का प्रथम वैज्ञानिक विवरण किस वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया?
जवाब : जीवन के उद्भव का प्रथम वैज्ञानिक विवरण ए. आर्इ. ओपेरिन ने प्रस्तुत किया|

सवाल : इन्सुलिन की खोज किसने की थी?
जवाब : इन्सुलिन की खोज एफ. जी. बेण्टिंग एण्ड बेस्ट ने की थी|

सवाल : ‘वेनिटी फेयर’ नामक फिल्म भारत की किस प्रख्यात फिल्म निर्देशिका द्वारा निर्देशित है?
जवाब : ‘वेनिटी फेयर’ नामक फिल्म मीरा नायर द्वारा निर्देशित है|

सवाल : धुबरी फुलवारी पुल किस नदी पर प्रस्तावित है?
जवाब : धुबरी फुलवारी पुल ब्रह्मपुत्र नदी पर प्रस्तावित है|

सवाल : NITI जवाब : जवाब : yog की छठी गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?
जवाब : NITI जवाब : जवाब : yog की छठी गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता श्री नरेंद्र मोदी करेंगे|

सवाल : दुनिया की सबसे तेज मिसाइल कौन सी है?
जवाब : ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज मिसाइल है|

 

सवाल : किस देश में सबसे पहले GST लागू हुआ था?
जवाब : जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश फ्रांस है. यहां पर सन् 1954 में जीएसटी लागू हुआ था.

सवाल : विश्व की सबसे बड़ी जेल कौन सी है?
जवाब : तिहाड़ जेल और ये भारत में है. (तिहाड़ जेल 1957 से अस्तित्व में है और इसमें 5200 कैदियों को रखने की क्षमता है).

सवाल : धरती पर सबसे अधिक पाया जाने वाला खनिज कौन सा है?
जवाब : पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाले तत्व ‘ब्रिजमेनाइट’ है.

सवाल : प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का क्या नाम था?
जवाब : कवयित्री मीराबाई का विवाह उदयपुर के महाराणा कुमार भोजराज के साथ हुआ था.

सवाल : भारत में पूंजी बाजार का नियंत्रक किसे कहा जाता है?
जवाब : पूंजी बाजार का नियंत्रण सेबी (SEBI-Securities and Exchange Board Of India) करता है.

सवाल : बताइए विश्व में प्रथम रेल किस देश में चली थी ?
जवाब : विश्व की पहली रेल सेवा इंग्लैंड(1826) में शुरू हुई.

सवाल : भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट टीम कप्तान कौन थे?
जवाब : टीम इंडिया ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. भारतीय टीम एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. तब भारतीय टीम की कमान सीके नायडू ने संभाली थी.

सवाल : एक लीटर पानी में कितना बूंद पानी होता है ?

जवाब : लगभग 20000 बूंद। सामान्य तौर पर बारिश की एक बूंद का वजन 0.05 ग्राम मापा गया है, इस हिसाब से एक ग्राम में 20 बूंद तो एक लीटर में 20000 क्योंकि एक लीटर पानी = 1000 ग्राम।

 

By Akash