अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने शादी के रिश्ते में असफल होने के बाद बच्चों की कस्टडी पाने के लिए काफी मेहनत की और कोर्ट के चक्कर लगा कर इन्होंने कानूनी तौर पर अपने बच्चों की कस्टडी हासिल की…
करिश्मा कपूर और संजय कपूर
लिस्ट में पहला नाम 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का है जिन्होंने साल 2014 में डाइवोर्स के लिए केस फाइल किया था जिसके बाद साल 2016 में कानूनी तरीके से संजय कपूर के साथ इनका तलाक हो गया| लेकिन तलाक के बाद काफी मशक्कत करके करिश्मा कपूर ने अपने दोनों बच्चों की कस्टडी हासिल की|
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली
फेमस टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली संग शादी रचाई थी| लेकिन बाद में घरेलू हिंसा के कारण उन्होंने तलाक का फैसला ले लिया| बता दे तलाक के बाद से ही अभिनव कोहली कई बार ऐसे आरोप लगा चुके हैं के श्वेता उन्हें अपने बच्चों से मिलने नहीं देती हैं और इसी सिलसिले में वह कोर्ट भी पहुंचे थे|
महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी
साल 2006 में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी के बंधन में बनी महिमा चौधरी ने साल 2011 में डाइवोर्स का फैसला लिया था| इसके बाद साल 2013 में कानूनी तरीके से इनके डाइवोर्स को मंजूरी मिली लेकिन बेटी अरियाना की कस्टडी के लिए महिमा चौधरी को काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद आज एक सिंगल मदर की तरह महिमा बेटी की परवरिश कर रही हैं|
राज कुंद्रा और कविता
आज फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके राज कुंद्रा पहली शादी कविता के साथ हुई थी| शादी से राज कुंद्रा एक बेटी के पिता बने थे जिसका नाम डेलीना है और अपनी इस बेटी की कस्टडी पाने के लिए राज कुंद्रा और कविता दोनों ही कोर्ट के चक्कर लगा चुके हैं|
कमल हासन और सारिका
बीते वक्त के कामयाब अभिनेता रहे कमल हासन ने अभिनेत्री सारिका संग शादी रचाई थी| लेकिन साल 2004 में इन दोनों सितारों का डाइवोर्स हो गया जिसके बाद अपनी दो बेटियों श्रुति हसन और अक्षरा हासन की कस्टडी पाने के लिए दोनों ने कोर्ट के चक्कर लगाए| हालांकि आखिरकार मां सारिका को ही बेटियों की कस्टडी मिली|
पूनम ढ़िल्लो और अशोक ठकेरिया
बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने एक बिजनेसमैन अशोक ठकेरिया के साथ शादी रचाई थी पर बाद में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के चलते पूनम ढिल्लों अशोक ठकेरिया को तलाक देने का फैसला ले लिया| जिसके बाद कोर्ट के चक्कर लगा कर मां पूनम ढिल्लों ने बेटे अनमोल और बेटी पलोमा की कस्टडी पायी|
संजय दत्त और ऋचा शर्मा
असल जिंदगी में कुल तीन शादियां कर चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की पहली शादी रिचा शर्मा के साथ हुई थी| पर उम्र की बीमारी के चलते रिचा शर्मा हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गई| जिसके बाद रिचा के माता-पिता से संजय दत्त ने अपनी बेटी त्रिशाला की कस्टडी पाई और इसके लिए संजय दत्त ने काफी वक्त तक कोर्ट के चक्कर लगाए|