पटौदी खानदान की बेटी और बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री सारा अली खान आज अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है| सारा अली खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते देखा जाता है| सारा की बात करें तो एक तरफ उनके पिता सैफ अली खान जहां एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं वही उनकी मां अमृता सिंह एक हिंदू परिवार में जन्मी थी| यही कारण है कि सारा अली खान सभी धर्मों में बराबर आस्था रखती हैं और अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इनके कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो इस बात का सबूत है|
अभी की कहे तो सारा अली खान अपने कुछ दोस्तों के साथ इन दिनों कश्मीर वैकेशन पर निकली हुई हैं और वहां से इन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं| इनमें पहली तस्वीरों में सारा अली खान एक मंदिर में नमाज अदा करती नजर आ रही हैं जिसमें उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा उड़ रखा है और उन्हें तस्वीर में दुआ के लिए हाथ उठाए देखा जा सकता है|
इसके बाद एक अन्य तस्वीर में सारा को गुलमर्ग के बाबा रेशी के दरबार में मन्नत के धागे बनते देखा जा सकता है|
साथ ही सारा ने गुरुद्वारे से भी कुछ तस्वीरें वीडियो शेयर की हैं जिसमें अपने सिर पर दुपट्टा बांध कर अरदास करते देखा जा सकता है|
इन तस्वीरों के साथ-साथ सारा ने माता के मंदिर की तस्वीरें भी साझा की हैं जिनमें उन्हें मंदिर परिसर के पास बने सरोवर के किनारे हाथ जोड़े हुए देखा जा सकता है|
साथ ही सारा मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे के अलावा चर्च में भी पहुंची थी जहां से उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा नहीं बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है|
कैप्शन में सारा ने लिखा है- ‘गर फिरदौस बर रूये जमीं अस्त, हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त’. जिसका अर्थ है – ‘अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है यहीं है यहीं है’| इसके अलावा धर्म को लेकर सहारा का कहना है- ‘सर्व धर्म सम भाव’ जिसका अर्थ ‘सभी धर्म एक समान हैं’|
सारा की कहें तो कई बार एक्ट्रेस इससे पहले भी अपने इस स्वभाव का परिचय दे चुकी है और कई बार इन्हें सभी धर्मों का सम्मान करते और त्योहारों को मनाते देखा जा चूका है| गुजरे दिनों की बात करें तो गणेश चतुर्थी के दिन भी सारा अली खान को गणपति बप्पा की विधिवत पूजा करते देखा गया था|
जानकारी के लिए बता दें सारा बीते अगस्त के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए लद्दाख पहुंची थी और उन्हीं दिनों को गुरुद्वारे में भी पहुंची थी| इसके अलावा कुछ आप पहले सारा को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करते भी देखा गया था और अपनी मां अमृता सिंह के साथ एक्ट्रेस गंगा आरती में भी शामिल हुई थी| इस दौरान भी सारा नें सोशल मीडिया पर माँ के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी|