टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बीते काफी लंबे वक्त से बेटे रियांश की कस्टडी पाने के लिए अपने बेटे अभिनव कोहली से केस लड़ रही हैं| वहीं दूसरी तरफ उनके पति अभिनव कोहली ने उनके ऊपर ऐसे आरोप लगाए हैं कि एक्ट्रेस उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं देती हैं| और अब इसी मामले में आज मुंबई हाईकोर्ट में फैसला हुआ है| फैसले के अनुसार तिवारी के पास ही बेटे रेयांश की कस्टडी रहेगी और उनके पति अभिनव कोहली को एक निर्धारित समय पर बेटे से मिलने की अनुमति दी जाएगी| ऐसे में मां श्वेता तिवारी फैसले से काफी खुश हैं|
हफ्ते में एक बार बेटे से मिल सकते हैं अभिनव
दरअसल श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने उनके ऊपर ऐसे आरोप लगाए थे के अपने ही बेटे से एड्रेस उन्हें मिलने नहीं देती हैं| साथ ही अभिनव कोहली ने कोर्ट के सामने यह बात भी कही थी के काम की वजह से श्वेता अक्सर व्यस्त रहती हैं और उनके पास बेटे का ध्यान रखने के लिए वक्त नहीं होता| हालांकि इस अर्जी को कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है और बेटे रेयांश की कस्टडी मां श्वेता तिवारी को दी गई है|
कोर्ट ने फैसले में कहां है के अभिनव हफ्ते में एक बार 2 घंटे के लिए अपने बेटे से उनके घर के बाहर ही मिल सकते हैं लेकिन उनके साथ परिवार की मौजूदगी अनिवार्य है| इसके अलावा उन्हें हर दिन 30 मिनट बेटे को वीडियो कॉल करने की भी अनुमति दी गई है|
श्वेता ने जताई खुशी
कोर्ट के फैसले के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई एक बातचीत में श्वेता तिवारी ने खुशी जाहिर की है और साथ ही उन्होंने बताया है के इस फैसले से वो काफी संतुष्ट हैं| उन्होंने बताया के बीते वक्त में अभिनव कोहली ने उन्हें काफी तंग किया है और वह जहां-जहां भी काम के सिलसिले में गयी हैं| वहां अभिनव की मौजूग्दी भी देखि गई है और कई बार उन्हें काम में बाधा डालते या हंगामा खड़ा करते देखा गया है|
श्वेता पर लगे आरोप खारिज
बातचीत के दौरान श्वेता ने आगे बताया था कि उन्होंने अपने बेटे रियांश को अति अभिनव कोहली से बात करने से कभी रोका नहीं था| उन पर लगे अधिकतर आरोप बेबुनियाद है| श्वेता ने बताया कि उन्होंने अभिनव कोहली को हमेशा बेटे से मिलने का अधिकार दिया है| साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों के अनुसार दिए गए वक्त से अधिक बात करने से या मिलने से वह अपने पति अभिनव कोहली को नहीं रोकेंगी|
लेकिन आगे उन्होंने अभिनव कोहली को लेकर कहा की उन्होंने उन्हें एक बुरी मां के रूप में चित्रित किया है और वह भी तब जब उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है| श्वेता ने बताया कि अपने परिवार को एक अच्छी जीवनशैली की देने के लिए वह काम करती हैं अरुण की नजर में इसमें कोई बुराई नहीं है| पर उनके पति ने इन सभी चीजों का उनके खिलाफ इस्तेमाल किया है और इसी वजह से अदालत के इन आरोपों को खारिज कर देने के बाद उन्हें इस बात की काफी खुशी हुई है|