बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं है और बिग बी आज के समय में न सिर्फ बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है बल्कि वे देश और दुनिया के सबसे चर्चित सेलेब्रिटी में से एक माने जाते है और आज के समय में देश ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया भर में इनके करोड़ों चाहने वाले मौजूद है और वही बिग बी का एक्टिंग करियर भी बेहद ही शानदार रहा है और इन्होने अपने अब तक के एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज में काम किया है और इन्होने अपने दमदार अभिनय और स्टाइल से लोगो के दिलों पर राज किया है और इंडस्ट्री के सबसे बड़े और मशहूर एक्टर के रूप में जाने जाते है |
बता दे आज अमिताभ बच्चन जिस मुकाम पर पहुंचे है वहां वहां पहुँचने के लिए इन्होने अपने जीवन के काफी संघर्ष किया है और अपनी कड़ी मेहनत और हुनर के दम पर आज अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में ये मुकाम हांसिल कर पाए है और सदी के महानायक कहलाते है |वही अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में जितनी सफलता हांसिल की है उतने ही उतार चढ़ाव में भी देखे है और आज के इस पोस्ट में हम आपको बिग बी से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद ही आप पहले से जानते हो तो आइये जानते है |
अमिताभ बच्चन को हमारे फिल्म इंडस्ट्री में बेहद ही शांत स्वभाव के एक्टर के रूप में जाना जाता है और इनके बारे में कहा जाता है की बिग बी जल्दी किसी पर गुस्सा नहीं करते है पर वही अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दौर में एक बार बिग बी ने गुस्से में आकर एक व्यक्ति की काफी पिटाई कर दी थी और ये घटना तब घटी थी जब अमिताभ बच्चन फिल्म “गंगा की सौगंध” की शूटिंग कर रहे थे |
दरअसल अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की खुबसूरत अदाकारा रेखा की वजह से इस व्यक्ति की पिटाई की थी और हुआ कुछ ऐसा था की उस दौर में अमिताभ और रेखा एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे और इनकी लव स्टोरी के चर्चे काफी मशहूर थे और उस दौरान एक आदमी ने रेखा की ऊपर कुछ अपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी और इसके लिए उसे कई बार शूटिंग टीम ने इसके लिए चेताया भी था पर फिर भी वो नहीं माना और रेखा पर बिग बी के सामने ही कुछ अपत्तिजनक टिप्पणी कर दिया जिसके बिग बी अपना आपा खो बैठे और उस शख्स की सरेआम जमकर पिटाई कर दिए थे |बता दे इस पुरी घटना की जानकारी हमे अभिनेत्री रेखा की बायोग्राफी “रेखा–अनटोल्ड स्टोरी” से मिलती है |
बता दे इस पुस्तक के राइटर यासिर उस्मान ने अपनी इस किताब में लिखा है की ये मामला साल 1977 का है जब अमिताभ और रेखा दोनों ही फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गये हुए थे और वहां इन दोनों स्टार की एक झलक पाने के लिए लोगो की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी थी और उसी भीड़ में से एक व्यक्ति ने रेखा के ऊपर कुछ भद्दे कमेंट्स कर दिए जिसकी वजह से उसे शूटिंग टीम ने काफी समझाया की वो इस तरह की बातें न करें पर वो माना नहीं जिसके बाद बिग बी अपना गुस्सा रोक नहीं पाए और उन्होंने खुद ही उस आदमी की सबके सामने पिटाई कर दी थी और इस घटना के बाद रेखा और अमिताभ की प्रेम कहानी और भी ज्यादा मशहूर हो गयी थी और उस वक्त ये खबर कई मैगजीन और बड़े अख़बारों की हैडलाइन बनी थी |