आज के समय में बॉलीवुड फिल्मो का क्रेज देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मे बनी है जिनकी कॉपी हॉलीवुड फिम इंडस्ट्री ने भी किया है और वही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन ,कॉमेडी ,हॉरर और रोमांटिक हर तरह की बेहद ही शानदार फिल्मे बनी है और कैफ पसंद भी की गयी है
वही बॉलीवुड में कई ऐसी कॉमेडी फिल्मे बनी है जिसे देखकर लोगो हँसते हँसते लोटपोट हो जाते है और इन फिल्मो को कितने बार भी देखे कभी इनसे आदमी बोर नही होता पर वही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसी कॉमेडी फिल्मे भी बनी है जो बनी तो थी लोगो को हंसाने के लिए पर ये फिल्मे खुद ही मजाक बन गयी और इन फिल्मो को देखने के बाद लोगों ने यही कहा की पैसे और समय दोनों ही बर्बाद हो गये |तो आइये देखते है इस कौन कौन सी फिल्मे शामिल है
एंटरटेनमेंट Entertainment
साल 2014 में आई फिल्म एंटरटेनमेंट Entertainment का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है और इस फिल्म में अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आई थी और ये पूरी फिल्म एक डॉग के ऊपर फिल्माई गयी थी और इस फिल्म को बनाने में करीब 75 करोड़ रुपये खर्च हुए थे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और ये फिल्म लोगो को हँसाने में तो कामयाब नहीं हुई पर सिर का दर्द जरुर बढ़ा दी थी |
Humshakals (हमशकल्स)
इस लिस्ट में अगली फिल्म जो शामिल है वो है कॉमेडी फिल्म Humshakals (हमशकल्स) जो की साल 2014 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म में कई दिग्गज सितारे जैसे की अजय देवगन , रितेश देशमुख ,राम कपूर ,सैफ अली खान ,तमन्ना भाटिया ,बिपाशा बासू और ईशा गुप्ता लीड रोल में नजर आई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी और कॉमेडी के नाम पर ये फिल्म किसी मजाक से कम नहीं थे और इसे दर्शकों ने जरा भी पसंद नहीं किया था |
Tees Maar Khan (तीस मार ख़ान)
इस लिस्ट में अगली जो फिल्म शामिल है वो है Tees Maar Khan (तीस मार ख़ान) जो की साल 2010 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (katrina Kaif) लीड रोल में नजर आई थी |वही लोगो ने इस फिल्म को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था |बता दे इस फिल्म को बनाने के किर्ब 60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे पर ये फिल्म कोई कमाल न दिखा सकी|
Kyaa Kool Hain Hum 3 (क्या कूल हैं हम 3)
इस लिस्ट में अगली जो फिल्म शामिल है वो है Kyaa Kool Hain Hum 3 (क्या कूल हैं हम 3) जो की साल 2016 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म में तुषार कपूर ,आफताब शिवदासानी, मंदाना करीमी, और क्लाउडिया सिस्ला लीड रोल में नजर आये थे पर ये फिल्म भी दर्शकों को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई |
Kis Kisko Pyaar Karoon (किस किसको प्यार करू)
इस लिस्ट में जो आखिरी फिल्म शामिल है वो है Kis Kisko Pyaar Karoon (किस किसको प्यार करू) जो की साल 2015 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म से कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता डेब्यू किये थे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा सकी और लोगो को जो उम्मीद थी कपिल शर्मा से वो इस फिल्म ने पुरी नहीं की |