हमारे हिंदी फिल्म जगत में कई ऐसे सितारे मौजूद हैं जिन्हें कम ही लाइमलाइट में देखा जाता है लेकिन असल जिंदगी में इनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग मौजूद है| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेता के बारे में बात करने जा रही हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया के साथ-साथ काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में भी बने हुए हैं| यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि अनुपम खेर हैं जो इन दिनों एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं|

अनुपम खेर की बात करें तो असल जिंदगी में इन्होंने गरीब और अनाथ बच्चों की मदद करने के लिए एक संस्था बनाई हुई है और हमेशा ही ये ऐसे बच्चों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं| अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में नेपाल पहुंचे हुए हैं|  लेकिन इसी दौरान नेपाल के काठमांडू में एक लड़की से उनकी मुलाकात हुई जो उनके पास पैसे मांगने आई थी|लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि उस लड़की ने अनुपम खेर से बिल्कुल फराटे दार अंग्रेजी में बात की जिससे अभिनेता काफी प्रभावित हुए| इस बच्ची का एक वीडियो बनाते हुए अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है| इस वीडियो में एक ऐसी लड़की नजर आ रही है जो काठमांडू के बाहर एक मंदिर में आने वाले लोगों से पैसे मांगती नजर आ रही है|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

वीडियो में नजर आ रही इस बच्ची का नाम आरती है जो वीडियो में ऐसा कह रही है कि उसने अपनी जिंदगी में कभी स्कूल नहीं देखा है पर उसकी स्कूल में पढ़ने की इच्छा जरूर है| आगे लड़की ऐसा कह रही है वह अपने माता-पिता और भविष्य के लिए कुछ करने की इच्छा रखती है जिसे सुनकर अनुपम खेर काफी खुश होते हैं और वह लड़की को स्कूल भेजने का वादा करते हैं|

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है के उन्हें आरती काठमांडू के एक मंदिर के बाहर मिली जो असल में भारत के राजस्थान से हैं| आगे अनुपम खेर ने बताया कि उसने उनसे कुछ पैसे भी मांगे और उनके साथ एक फोटो भी खिंचवाई| अनुपम खेर ने आगे बताया के आरती ने किस तरह उनसे फराटे दार अंग्रेजी में बात की और वह असल जिंदगी में स्कूल जाकर पढ़ने की इच्छा रखती हैं|

साथ ही अनुपम खेर नहीं यह भी बताया की अनुपम खेर फाउंडेशन अब उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएगा| अनुपम खेर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है| वीडियो के कमेंट में लाखों लोग अनुपम खेर की तारीफे करते और उनके काम की सराहना करते नजर आ रहे हैं|जानकारी के लिए बता दें अनुपम खेर फाउंडेशन बीते साल 2008 से गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद करने का काम करता रहा है और इस फाउंडेशन ने अभी तक लाखों बच्चों का भविष्य संवारा है और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने में अहम योगदान दिया है| अनुपम खेर फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा दीक्षा के साथ उनके समग्र विकास का भी काम करता है और इसके अलावा गंभीर रोगों से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए भी यह फाउंडेशन काम करता है|

By Akash