अध्यापक – बच्चों तुममें से स्वर्ग कौन जाएगा ?
सबने हाथ खड़ा कर दिया…
केवल एक छोटी लड़की ने नहीं किया.
अध्यापक तुम क्यो नहीं जाना चाहती ? लड़की – माँ ने कहा है कि स्कूल से
सीधा घर नहीं आई तो टांगे तोड़ दूंगी”

पप्पू की वाईफ रोमांटिक मूड मे थी
पूरे बैड पर बाँहे फैला कर लेट गयी,,
और पप्पू से बोली कुछ समझे?
पप्पू- समझ गया आज तू पूरे बैड पर सोना चाहती है न डायन..

पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी और तू यहीं पर बैठा है’
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया
और नीचे लिखा
‘चांद पर पानी नहीं था इसलिए वापस आ गया’

मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी
सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला, देखकर चौंक गई और पूछा –
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू – बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक “घंटा” फ्रिज में रखें

एक बार 10 डॉक्टरों ने मिलकर
एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने
कंपाउंडर से कहा – देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में
कंपाउंडर बोला- औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर वर्मा नहीं दिखाई दे रहे

 

दुनिया में सबसे आराम का काम
दुनिया में सबसे आराम का काम उस बंदे का होता है
जो कटघरे में खड़े गवाह से
‘मैं जो कहूंगा सच कहूंगा’ कहलवाने के लिए
गीता की किताब हाथ में देता है

एक कंजूस अपने घर की छत से नीचे गिर गया
गिरते हुए उसने दूसरी मंजिल की खिड़की से देखा कि
उसकी पत्नी खाना बना रही थी
उसने चिल्लाते हुए कहा, ‘मेरा खाना मत बनाना’

दो लड़किया सिनेमाघर से फिल्म देखकर आ रही थी
पहली लड़की बोली- अरे! मेरा पर्स चोरी हो गया है
दूसरी लड़की- तुम तो पर्स सेफ जगह में रखती थी ना
पहली लड़की- मुझे क्या पता था कि वो चोर है,
और चोरी कर रहा है

 

रामू का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था
रामू- उठ बे
बेटा- क्या हु.? रामू- स्कूल क्यों नहीं गया.?
बेटा- तुमने ही तो कहा था कि एक जगह बार-बार जाने
से इज्जत कम हो जाती है रामू बेहोश

 

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
तेरी गर्लफ्रेंड गयी बाजार
उसको मिल गया दूसरा यार
उसके साथ वो हो गयी फरार
अब तू बैठ के मक्खी मार क्योंकि मै ही था वो कमीना यार

 

एक खूबसूरत लड़की ने रेलवे स्टेशन पर
एक रूपए का सिक्का डालकर अपना
वजन चेक किया- 48 किलो,सैंडल उतारी- 46 किलो,
जैकेट उतारी- 44 किलो,फिर दुपट्टा- 43 किलो, लड़की के सिक्के खत्म हो गए,
पीछे से एक भिखारी बोला, “मैडम आप चालू रखो अब सिक्के मैं डालूंगा”

 

दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है.?
जवाब- घरवाली.
कैसे.?
जवाब- हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है.

चिंटू – मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो…
मम्मी – बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है..?
चिंटू – क्यों..? कल ही तो पापा कह रहे थे कि,
आपकी जुबान कैची से भी तेज़ चलती है.

 

By Akash