जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो अपने आप ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
सोनू मोनू से – यार तुमने कभी ये सोचा है कि
दवाई के पैकेट में 10 दवा ही क्यों होती है?
मोनू- पता नहीं यार?
सोनू- मुझे पता, बोलो तो बता दूं
मोनू- जल्दी बता भाई
सोनू- 10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू करवाई गई थी, जब रावण को सिरदर्द हुआ था…
गोलू अपने दोस्तों शयारी सुना रहा था,
गोलू ने कहा- ना ढूँढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में…
दोस्त बोले- वाह-वाह
गोलू- ठंड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूं अपनी रजाई में…
भाभी अपने छोटे देवर से – ये बताओ…5 और 5 कितने होते हैं?
देवर- 13 होते हैं,
भाभी- 10 होते हैं… नालायक देवर जी
देवर- अरे भाभी जी, हम दिलदार घर से हैं, 3 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं..
जीजा- साली जी मैंने सारी गलत आदतें छोड़ दी हैं,
साली- कौन-कौनसी आदत जीजा जी?
जीजा- गुटखा और बीड़ी!
साली – जीजा जी मैंने एक गलत आदत छोड़ दी
और आपको ब्लॉक कर दिया है..
पप्पू एक घने जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया
पप्पू को गुस्सा आया और पैर को आगे करके कहा- ले काट ले जितना काटना है काट ले
सांप ने फिर एक-दो बार काटा और थक कर कहा- अबे तू इंसान है या भूत
पप्पू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा ये पैर नकली है…
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
संता- यही, ”कि मैं सो रहा था”
तब से वाकई में संता की नींद गायब है…
गोलू- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम इस संसार की सबसे सुंदर लड़की हो रिंकी…
रिंकी- ओह, लेकिन बगल में मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की खड़ी है,
गोलू- अच्छा तो अब मैं ये iphone 13 किसको दूं?
तभी रिंकी ने कहा- तो, अब क्या मैं अपने बाबू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या..
बाप- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए…
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा..
बाप हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है?
बेटा- शुरू किसने किया था…
बेटा-पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
पापा- बेटा उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और बहुत तेज दिमाग होना चाहिए…
बेटा- तभी तो पूछ रहा हूं कि आप इंजीनियर कैसे बने…
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल
पत्नी- अजी सुनते हो, ज़रा ऊपर से बैग उतार दो, मेरा हाथ नहीं पहुंच रहा…
पति- तो जुबान से ट्राई कर लो…वो तो लंबी है…
बस तब से न जाने क्यों हर बात पर पति की जुबान लड़खड़ा रही है