हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का  ये  ख्वाब  होता है की वो आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) ऑफिसर बने और वही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services)  को क्लियर करने के बाद ही कैंडिडेट आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनने के अपने सपने को पूरा कर पाते है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए काफी सारे बच्चे तो सालों साल तैयारी भी करते  है क्योंकि ये परीक्षा कड़ी मेहनत और  हर सब्जेक्ट में अच्छी नॉलेज मांगती है और  वही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में करायी जाती है जिसमे पहला प्री ,दूसरा मेंस और तीसरे राउंड में इंटरव्यू लिया जाता है |

वही कई बार बहुत से बच्चे लिखित परीक्षा को पास कर लेते है पर आईएएस के इंटरव्यू में अटक जाते है  क्योंकि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के  इंटरव्यू में कैंडिडेट से बहुत ही अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते है जिसमे उम्मीदार के ज्ञान परिक्षण के साथ ही उनके निर्णय लेने की छमता को भी परखा जाता है और  आज के इस पोस्ट में हम आपको UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं  जो की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है तो आइये देखते है इन सवालों को

1.सवाल : क्या किसी आदमी के लिए ये संभव है कि वो अपनी विधवा पत्नी की बहन से शादी कर सके ?
जवाब : क्योंकि वो आदमी अब इस दुनिया में नहीं है

2.सवाल : मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सांस लेता हैं ?
जवाब : 17 से 30 हजार बार।

3.सवाल : वह क्या है जो आग में नहीं जलता और पानी में नही डूबता ?
जवाब : बर्फ

4.सवाल : उस पदार्थ का नाम बताओ जो पानी में डालने पर ठंडा न होकर गरम होता है ?
जवाब : बिना बुझा चुना

5.सवाल : क्या आप एक ऐसे पैन से जिसके अन्दर लाल रंग की इंक भरी हुई हो-नीला लिख सकते हैं ?
जवाब : जी हां – ‘नीला

6.सवाल : विश्व का सबसे बड़ा चौराहा कौन सा है?
जवाब : लाल चौक (मास्को)

 

7.सवाल : कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?
जवाब : नेडी मुर्गी

8.सवाल : दुनिया में सबसे कम उम्र में प्रधान मंत्री कौन बने ?
जवाब : फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिनदुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम बनी।

9.सवाल : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति शासन किसी राज्य के अन्दर लागू होता है ?
जवाब : 356

10.सवाल : एक पुलिस जाँच अधिकारी एक गिरफ्तार व्यक्ति को अपने ही प्राधिकार से कितने समय तक निरोध में रख सकता है ?
जवाब : एक दिन

12.उस सरोवर का क्या नाम था, जो एक योजन लम्बा तथा इतना ही चौड़ा था ?

जवाब : पंचाप्सर

13सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?

जवाब-  इस सवाल का जवाब देते हुए  कैंडिडेट  ने कहा कि “सर, ऐसे  सिचुएशन में  मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा  और  इस धारा के अनुसार उस पुरुष  के खिलाफ  केस फाइल हो सकता है जिसके साथ मेरी पत्नी का अफेयर है और साथ ही मैं अपनी पत्नी को भी प्यार से समझाने की कोशिश करूँगा

 

By Anisha