बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के भी एक मशहूर अभिनेता बन चुके हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई फेमस टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है| मुकुल की बात करें तो इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में हिंदी भाषा के अलावा पंजाबी, तमिल, तेलुगू, बंगाली और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और इसी वजह से आज इन्हें भारत के विभिन्न हिस्सों में अच्छी खासी पहचान हासिल है|

बात करें अगर मुकुल देव के एक्टिंग कैरियर की तो इन्होंने साल 1996 में टीवी सीरियल मुमकिन के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था जिसमें इन्हें विजय पांडे के किरदार में देखा गया था| इसके अलावा दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो ‘एक से बढ़कर एक’ में भी अभिनय करते हुए इन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी| और इन सीरियल्स के अलावा इनके कैरियर में ‘कहीं दीया जले कहीं जिया’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे कई सीरियल्स शामिल है|

इसके अलावा एक बारी ने साल 2008 में भी काफी अधिक लाइमलाइट में देखा गया था जब यह फेमस शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ में देखे गए थे| मुकुल देव ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म दस्तक के जरिए की थी जिसमें इन्हें एसपी रोहित मल्होत्रा के किरदार में देखा गया था और इन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली थी|

इसके अलावा अगर इनकी कुछ प्रमुख फिल्मों की बात करें तो इनमें यमला पगला दीवाना, आर राजकुमार और सन ऑफ सरदार जैसी सफल फिल्में शामिल हैं|

वही अगर असल जिंदगी की बात करें तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें मुकुल देव एक टैलेंटेड एक्टर होने के साथ-साथ एक ट्रेंड पायलट भी हैं| मुकुल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकैडमी से अपनी पायलट की ट्रेनिंग ली है और एक्टिंग इंडस्ट्री का हिस्सा होने से पहले मुकुल देव एक पायलट ही हुआ करते थे|

दरअसल एक वक्त मुकुल की नौकरी छूट गई थी जिसके बाद उन दिनों को काफी निराश हो गए थे| और उन्हीं दिनों उनकी मुलाकात महेश भट्ट से हुई थी और महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म दस्तक में अभिनय करने का ऑफर दिया था| जिसके बाद मुकुल देव महेश भट्ट की आशाओं पर खरे उतरे और अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने फिल्म दस्तक को सफलता दिलाने में एक अहम योगदान निभाया|

फिल्मी कैरियर के अलावा अगर इनकी असल जिंदगी पर बात करें तो, आज इनकी उम्र 51 साल हो चुकी है लेकिन अपनी उम्र के हिसाब से मुकुल देव आज भी काफी स्मार्ट और हैंडसम दिखते हैं| इसके अलावा हम आपको बता दें, मुकुल देव ने शिल्पा देव के साथ शादी रचाई थी, हालांकि आज इन दोनों का शादी का रिश्ता खत्म हो चुका है और एक दूसरे को तलाक देकर यह दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं|

असल जिंदगी में मुकुल एक काफी प्राइवेट स्वभाव वाले शख्स हैं जो अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करते हैं| साथ ही, मुकुल अपने कैरियर और काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी में खुद के लिए और अपनी हॉबीज के लिए वक्त जरूर निकालते हैं|

 

By Akash