बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता व हीरो नंबर वन गोविंदा आज 21 दिसंबर 2021 को अपना 58 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं| गोविंदा का फिल्मी कैरियर काफी ज्यादा सुपरहिट रहा है और इन्हें इनके परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाना चाहता है| गोविंदा ने अपने सुपरहिट फिल्मी कैरियर में कोई ऐसी कॉमेडी फिल्मी की है जिसमें गोविंदा की कॉमेडी देखकर आज भी लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं|80 और 90 के दशक में गोविंदा का सितारा काफी ज्यादा बुलंद था और यह जिस भी फिल्म मे काम करते वह फिल्म ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती थी और अपने ज़माने में गोविंदा ही एक ऐसे अकेले अभिनेता थे जोकि एक साथ बॉलीवुड के तीनों खानों को जबरदस्त टक्कर देते थे|

जिस वक्त गोविंदा का कैरियर सातवें आसमान पर था उस वक्त न तो शाहरुख खान की फिल्मी कुछ कमाल कर पा रही थी और ना ही आमिर खान की| वही अक्षय कुमार की एक्शन फिल्में भी गोविंदा की फिल्मों के आगे फीकी पड़ने लगी थी| गोविंदा ने अपने कैरियर में जो भी मुकाम हासिल किया है उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है | गोविंदा का जन्म भले ही एक गरीब परिवार में हुआ था परंतु इनका सपना बहुत ऊंचा था जिसको गोविंदा ने अपनी मेहनत और संघर्ष से साकार किया है|

गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर सन 1963 को मुंबई में हुआ था और वही बेहद कम समय में गोविंदा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत कर दी थी और आपको जानकर हैरानी होगी की जिस लड़के को 21 साल की उम्र तक कोई जानता तक नहीं था वही लड़का 1 साल बाद यानी कि 22 साल की उम्र में ही 50 फिल्में साइन कर ली थी |

बता दे गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 165 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और इसके साथ ही इन्होंने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किये है | गोविंदा अपने जबरदस्त अभिनय के साथ-साथ अपने सुपरहिट डांस के लिए भी जाने जाते हैं |

गोविंदा ने अपने कैरियर में राजा बाबू, कुली नम्बर 1,दीवाना मस्ताना, बड़े मिया छोटे मिया, हीरो नम्बर 1, साजन चले ससुराल, दुलारा, शोला और शबनम, दूल्हे राजा, हसीना मान जाएगी जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में अभिनय किया है |वही एक वक्त ऐसा था जब गोविंदा की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती थी सिनेमाघरों में लोगों की जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो जाती थी और यह देख कर दूर से ही लोग जान जाते थे कि जरूर थिएटर में गोविंदा की ही फिल्म लगी होगी|

फिल्मी दुनिया में माता-पिता का नाम

गोविंदा के पिता का नाम अरुण कुमार अहूजा है और अरुण कुमार आहूजा भी अपने जमाने के जाने माने कलाकार रह चुके हैं और उन्होंने अपने कैरियर में 30 से 40 फिल्मों में अभिनय किया है| वही गोविंदा की मां का नाम निर्मला देवी है जो कि एक जानी-मानी शास्त्रीय गायिका रह चुकी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी थी| बता दे गोविंदा ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन की है और इन्हें साल 1986 में बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला था और इनकी पहली फिल्म इल्जाम रिलीज हुई थी जिसके बाद गोविंदा लगातार अपने करियर में सफल होते गए और पूरे फिल्म इंडस्ट्री पर छा गए

 

By Anisha