मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ आज देश का एक बेहद जाना माना शो बन चूका है और इस शो ने बीते वक्त में कई सारे लोगों को किस्मत को बदला है| कई ऐसे चेहरे हमारे बीच से ही निकल कर गये हैं जो न केवल इस शो का हिस्सा बने बल्कि खुद को करोडपति की लिस्ट में भी शामिल किया| और ऐसे ही एक शख्स के बारे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको बताने जा रहे हैं जो के बिहार के रहने वाले हैं| ये कोई और नही बल्कि साल 2011 में कौन बनेगा करोडपति का हिस्सा बने सुशील कुमार है जिन्होंने यहाँ से 5 करोड़ रुपयों की राशि अपने नाम की थी और अपने क्षेत्र के लाखों लोगों को गर्व महसूस कराया था|

बताते चले के जब सुशील इस शो का हिस्सा बने थे तब इस शो की अधिकतम राशि 5 करोड़ ही हुआ करती थी और ऐसे में ये शो के अंतिम चरण तक पहुच गये थे| पर अगर आज 9 सालों बाद की कहें तो इनके पास उस राशी का बेहद कम हिस्सा बचा रह गया है और यह बात सुशील नें खुद ही बताई है|

केबीसी जीतने के बाद शुरू हुआ बुरा दौर

सुशील नें एक पोस्ट के जरिये बताया के कौन बनेगा करोडपति से जीतकर लौटने के बाद वो कई बुरी आदतों का शिकार हो गये थे और उसका उन्हें आज मलाल है| सुशील नें बताया के कैसे इतनी बड़ी धनराशी जीतने के बाद उन्हें शराब और अन्य नशे की चीज़ों की बुरी लत लगी और धीरे धीरे उनके पूरे पैसे उसी में चले गये|

सुशील नें यह पोस्ट फेसबुक पर किया था जहाँ उन्होंने बताया के केबीसी से जीतकर लौटने के बाद वो एक लोकल सेलेब्रिटी से बन गये थे और ऐसे में बिहार के कई कार्यक्रमों में भी उन्हें बुलाया जाता था| ओरिस बीच इन्होने कई कारोबारों में भी हाथ लगाया था पर कही भी ये सफल नही हुए और इनके काफी सारे पैसे भी डूब गये|

दान में दे दिए पैसे

वहीँ आगे सुधील नें बताया के उन्हें लाखों की गिनती में पैसे दान कर दिए और उन्हें पूरी तरह से सुशील ने गुप्त रखा| पर कुछ ऐसे भी लग सुशील को मिले जो उनकी चापलूसी करके उन्हें ठग गये और इस बात का उन्हें आज दुःख है|

 

शुरू किया गाड़ी का बिजनेस

सुशील नें बताया के दिल्ली में उन्होंने गाड़ियों का एक बिजनेस शुरू किया था और अपने इस बिजनेस के चलते इन्हें वक्त वक्त पर दिल्ली भी जाना पड़ता था और इसी बीच इन्हें शराब और अन्य नशे की चीज़ो की सबसे अधिक लत लगी थी|

निर्देशक बनने की कि कोशिश

वहीँ इसके बाद भी सुशील नें आगे बताया के उन्हें एक फिल्म निर्देशक बनने का भी शौक था जिसके कारण उन्होंने काफी पैसे लगाकर अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला था पर यहाँ भी सुशील को असफलता ही हाथ लही|

बिहार आने का लिया फैसला

प्रोडक्शन हाउस के चलते काफी वक्त सुशील मुंबई में रहे पर जब उन्हें अपना यह कारोबार लगभग खत्म होता नजर आने लगा तो उन्होंने बिहार लौटने का फैसला लिया| इसके बाद आज एक बार फिर से बिहार लौटकर ये एक बतौर शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाकर अपना गुज़ारा कर रहे हैं|

By Anisha