साल 1980 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शान मैं नजर आए विलेन शाकाल ने लाखों दिलों में सिर्फ अपने लुक और नाम से दहशत बनाई थी और अपने निभाए गए किरदार से गजब की लोकप्रियता भी हासिल की थी| बात करें अगर किस किरदार की, तो इसे हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता कुलभूषण खरबंदा द्वारा निभाया गया था, जिन्होंने इस नेगेटिव रोल में नजर आते हुए भी लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था और उन दिनों खूब सुर्खियां भी बटोरी थी|
कुलभूषण खरबंदा की बात करें तो, बीते 90 के दशक में इन्होंने कई एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अधिकतर फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते आए हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम कुलभूषण खरबंदा के बारे में ही बात करने जा रहे हैं और बताने जा रहे हैं कि आखिर यह अभिनेता आज कहां है और क्या कर रहे हैं…
कॉलेज के दिनों में ही एक्टिंग करने लगे थे
कुलभूषण खरबंदा आज हिंदी फिल्म जगत के कुछ वरिष्ठ और लाजवाब अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी| असल जिंदगी की बात करें तो, कुलभूषण खरबंदा पंजाब के रहने वाले हैं, जिन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है| और दिलचस्प बात यह थी कि अभिनेता अपने कॉलेज के दिनों में ही एक्टिंग के बेहद शौकीन थे, जिस वजह से उन दिनों भी यह अक्सर नाटकों में हिस्सा लिया करते थे|
दोस्तों के साथ बनाया था थिएटर ग्रुप
कुलभूषण खरबंदा ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ करीबी दोस्तों के साथ मिलकर एक अभियान नाम का थिएटर ग्रुप शुरू किया था, और कई सालों तक इन्होंने थिएटर में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया था| और फिर आखिरकार साल 1974 में आई बॉलीवुड फिल्म जादू का शंख के जरिए इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपना डेब्यू किया था| अभिनेता को कई शानदार फिल्मों में साइट रूल्स को निभाते हुए भी देखा गया था, लेकिन अपने निभाए गये शाकाल के किरदार से इन्होंने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी|
कुलभूषण खरबंदा ने निभाए यादगार किरदार
बात करें अगर कुलभूषण खरबंदा के फिल्मी कैरियर की, तो इन्होंने फिल्म अर्थ में इंदर मल्होत्रा का किरदार निभाया था| इसके अलावा अभिनेता को फिल्म बॉर्डर में हलवादार भागीरथी के किरदार में भी देखा गया था| इसके अलावा इन्हें आमिर खान की सुपरहिट फिल्म जो जीता वही सिकंदर में पिता के रोल को निभाते हुए भी देखा गया था| हालांकि, आज कुलभूषण खरबंदा काफी अधिक हो चुकी है, लेकिन अभी तक अभिनेता एक्टिंग की दुनिया से दूर नहीं हुए हैं|
चोट ठीक होने के बाद की वापसी
साल 2011 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वह घोड़े से गिर गए थे, जिस वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया था और वह काफी वक्त तक फिल्मों से भी दूर हो गए थे| पर दोबारा से ठीक होने के बाद, उन्होंने एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अभी बीते कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर में इन्हें सत्यानंद त्रिपाठी के दमदार किरदार को निभाते हुए देखा गया था|