पूरे 30,000 से भी ज्यादा गीतों में अपनी आवाज देने वाली सुरों की देवी स्वर कोकिला लता मंगेशकर बीते रविवार 6 फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर जा चुकी है| लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी |अपने करियर में लता दीदी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गए है और अपनी मधुर आवाज के दम पर लता मंगेशकर देश के ही नहीं नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर के लोगों के दिलों पर हमेशा राज करती रहेंगी| लता मंगेशकर का इस दुनिया को अलविदा कह जाना कला की दुनिया की एक अपूर्णीय छति है |

बहुत कम ही लोगों को यह बात पता होगी कि 28 सितंबर साल 1929 को इंदौर शहर में जन्मी लता मंगेशकर का असली नाम हेमा मंगेशकर था और जब लता मंगेशकर ने अपने सिंगिंग कैरियर की शुरुआत की थी तब उन्होंने अपना नाम हेमा मंगेशकर से बदलकर लता मंगेशकर रख लिया था और इसी नाम से लता मंगेशकर ने पूरी दुनिया भर में गजब की लोकप्रियता हासिल की है|

लता मंगेशकर अपनी मधुर आवाज और सुपरहिट गानों के साथ-साथ अपनी सादगी भरे अंदाज़ के लिए भी जानी जाती थी| लता जी ने अपने सिंगिंग करियर में कुल 35 से भी ज्यादा भाषाओं में 30 हजार गाने गाए हैं परंतु शायद लता जी ने कभी खुद यह सोचा भी ना होगा कि वह अपने करियर में इतना बड़ा मुकाम हासिल करेंगी जिसका ख्वाब हर शख्स देखता है|

लता मंगेशकर अपने पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थी और इनकी तीन छोटी बहनों का नाम मीना खडीकर, आशा भोसले, उषा मंगेशकर है | लता मंगेशकर के भाई का नाम हृदयनाथ मंगेशकर है| लता मंगेशकर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है और बेहद ही कम समय में लता मंगेशकर के पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे ऐसे में घर की बड़ी बेटी होने के नाते घर परिवार की पूरी जिम्मेदारी लता मंगेशकर के कंधों पर आ गई थी और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बिना हिम्मत हारे बखूबी निभाया है|

लता मंगेशकर के बारे में कहा जाता है कि जिम्मेदारी निभाने के चक्कर में लता मंगेशकर ने कभी अपना घर नहीं बताया और उन्होंने शादी नहीं की हालांकि लता मंगेशकर से जुड़ा एक किस्सा भी काफी ज्यादा मशहूर है और कहांजाता है कि लता मंगेशकर को उनकी जिंदगी में एक बार प्यार हुआ था और अपने इसी प्यार के सहारे लता मंगेशकर ने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी हालांकि लता मंगेशकर का प्यार शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच पाया| आपको बता दें लता मंगेशकर के जिंदगी में प्यार बनकर जो शख्स आया था उनका नाम है राज सिंह जोकि एक जाने-माने क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे थे| राज सिंह अब इस दुनिया में नहीं है|

खबरों के मुताबिक राज सिंह शाही घराने से ताल्लुक रखते थे और वह डूंगरपुर के महाराजा भी थे| कहा जाता है कि लता मंगेशकर और राज सिंह की दोस्ती लता मंगेशकर के भाई की वजह से हुई थी| लता मंगेशकर जहां क्रिकेट देखना बेहद पसंद करती थी तो वही राज लता मंगेशकर के गानों के दीवाने थे| राज सिंह के बारे में कहा जाता है कि राज हमेशा अपने जेब में लता जी के गानों का एक कैसेट लेकर ही कहीं आते जाते थे|

लता मंगेशकर भी राज सिंह को बेहद प्यार करती थी और वही जब राज सिंह ने अपने पिता से लता मंगेशकर के साथ शादी करने की इच्छा जताई तब उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया और उन्होंने कहा कि वह एक आम लड़की को राजघराने की बहू नहीं बना सकती| राज सिंह अपने पिता का बहुत सम्मान करते थे और वह उनके फैसले के खिलाफ नहीं जाना चाहते थे और इसी वजह से लता मंगेशकर और राज की प्रेम कहानी अधूरी रह गई और दोनों कभी एक ना हो सके|

लता मंगेशकर को उनके जीवन में सिर्फ एक बार राज सिंह से ही प्यार हुआ था और वह अपने इसी प्यार के सहारे अपना पूरा जीवन काट ली | लता मंगेशकर और राज सिंह की शादी भले ना हो पाई परंतु इन दोनों के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता हमेशा बना रहा |

 

By Anisha