जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है और ये जोक्स इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहे है और काफी फनी भी है और हम उम्मीद करते है की इस जोक्स को पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।
डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…
राजू (हैरान और उदासी भरे शोब्दों में)- क्या हुआ डॉक्टर साहब? कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आए हो…!
संता- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?
बंता- नहीं, तुम ही बताओ।
संता- सिर्फ इतना बोलो- ‘सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या…?’ ये 100 फीसदी काम करता है…!
दो बंदर कार से जा रहे थे
सफर में उन्हें भालू का बच्चा मिला गया
भालू के बच्चे ने कहा- मुझे भी कार में बैठा लो
कुछ देर विचार के बाद बंदर ने कहा…देख ले,
वरना बाद में तेरी पापा बोलेंगे बदमाशों के साथ कार में घूमता है
एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा…क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा… साबुन दानी में साबुन…
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं।
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
चिंटू साइकिल चला रहा था और तभी उसने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला –
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो!
आदमी (गुस्से में)- एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और फिर मुझे किस्मत वाला कह रहा है!
चिंटू- देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है, इसलिए साइकिल चला रहा हूं, वरना तो मैं ट्रक चलाता हूं!
जज (पीड़ित से)- “अच्छा, तो इस आदमी ने तुम्हें कौन-कौन सी गालियां दी बताओ।
पीड़ित आदमी- “जज साहबXhellip;वो सब गालियां शरीफों के सामने देने लायक नहीं है!
वकील- अच्छा, तो फिर हम सब यहां से चले जाते है, तुम जज साहब को सुना दो।
पप्पू- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं यार।
गप्पू- क्यों, ऐसा क्या हो गया?
पप्पू- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी ही देखती रहती है।
गप्पू- हां… तो इसमें दिक्कत की क्या बात है?
पप्पू- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है न।
सास जमाई राजा से- बेटा अगले जन्म में आप क्या बनना चाहोगे?
जमाई- सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनना चाहूंगा।
सास- छिपकली ही क्यूं?
जमाई- क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है…!!!
संता एक बार आम खरीदने गया…
संता (फल वाले से)- एक किलो आम कितने का है भाई?
दुकानदार- 50 रूपये का है।
संता 20 रूपए दे दो…
दुकानदार- 20 रूपए में तो सिर्फ गुठली मिलती है।
संता- ये पकड़ो 30 रूपए और आम दे दो, गुठली तुम रख लो!
पापा- बेटा सिगरेट का पैकेट ले आ, सही लाना चेक करके।
थोड़ी देर बाद बेटा- ये लीजिए पापा।
पापा – इसमें एक कम क्यों है?
बेटा – चेक करके लाया हूं ना, इसलिए।