बीती 14 अप्रैल, 2022 को हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद मशहूर और चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है| यह दोनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी अधिक चर्चा का विषय बने हुए थे, और इन दोनों की शादी भी काफी वक्त से सुर्खियों में छाई हुई थी|
बात करें अगर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की, तो अन्य बॉलीवुड सितारों के मुकाबले इनकी शादी कई मायनों में काफी अलग रही है, आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही 6 वजह बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखते हुए हम ऐसा कह सकते हैं कि इनकी शादी अन्य बॉलीवुड सितारों के मुकाबले अलग रही…
नहीं की डेस्टिनेशन वेडिंग
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अधिकतर जाने-माने और मशहूर कपल्स जैसे दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा या फिर कैटरीना कैफ- विकी कौशल ने शादी करने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी, लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर आलिया और रणवीर की शादी पर नजर डालें तो, इन्होंने मुंबई में ही शादी करने का फैसला लिया, जिसकी कई फैन्स को तो उम्मीद भी नहीं थी|
घर में रचाई शादी
एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े से एक तरफ जहां अपनी शादियों में महंगे होटल्स या फिर रिजॉर्ट्स की बुकिंग में करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं, वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ऐसे किसी भी वेडिंग लोकेशन की बुकिंग नहीं की थी, बल्कि उन्होंने अपने पाली हिल में बने हुए शानदार आलीशान बंगले में ही शादी का फैसला लिया|
सादगी रही पहली पसंद
फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे अक्सर शादी जैसे बड़े मौकों पर सिर्फ अपनी शादी को ग्रैंड दिखाने के लिए डेकोरेशन और अन्य चीजों में करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं, और इसके अलावा अपने वेडिंग वेन्यू पर भी यह सितारे काफी पैसे खर्च करते है| लेकिन, वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बेहद सादगी के साथ एक दूसरे के साथ शादी की, जिस वजह से फैन्स के साथ-साथ मीडिया भी काफी हैरान थी|
शादी में पहने सफेद कपड़े
अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को अपनी शादी के दौरान अक्सर काफी रंगीन और हैवी वेडिंग आउटफिट्स में देखा जाता है, जिस वजह से यह अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं| लेकिन वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी शादी के दौरान सफेद कलर की आउटफिट को चुना था, जहां पर एक तरफ रणबीर कपूर सफेद कलर की शेरवानी में नजर आए वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट सफेद रंग की साड़ी पहने हुए नजर आए|
शादी में लिए 7 की जगह 4 फेरे
रणबीर और आलिया की शादी में सबसे अलग बात यह थी की इस कपल ने अपनी शादी में सात नहीं बल्कि सिर्फ 4 फेरेही लिए है जिसकी जानकारी आलिया के भाई राहुल भट्ट ने दी है| राहुल के मुताबिक आलिया और रणवीर की शादी कपूर परिवार के पुराने पंडित ने विधि विधान से संपन्न करवाई है और उन्होंने ही आलिया और रणवीर को 4 फेरे लेने के लिए कहा और सभी फेरों का महत्व भी समझाया था|
गोद में उठाकर ले गए आलिया को
फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को अक्सर अपनी शादियां काफी हद तक प्राइवेट रखते हुए देखा जाता है, और इसी वजह से वह अपनी शादी से जुड़ी अपडेट्स को भी काफी हद तक प्राइवेट रखते हैं| पर वहीं दूसरी तरफ, अगर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बात करें तो, शादी के बाद यह दोनों खुद पपराजी फोटोग्राफर्स के सामने आए थे, और इसके साथ-साथ उन्होंने तस्वीरों के लिए जमकर पोज भी दिए| और फिर इसके बाद रणबीर कपूर बेहद ख़ास अदाज़ में आलिया भट्ट को खुद गोद में लेकर गये|