हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
बहू – मां जी, ये अभी तक नहीं आए,
कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ तो नहीं?
सास – अरे, तू हमेशा उल्टा क्यों सोचती है?
ऐसा भी तो हो सकता है कि
किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.
पति- मैं भी मर जाऊंगा.
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी लेकिन तुम किस लिए?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा.
पति और पत्नी का जोरदार झगड़ा हुआ.
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी.
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए.
उसने मुझसे पूछा
चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया
मेरी बीवी को ना पता चले तब तक.
एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पार लिखा था,
कृपया शोर ना करें, किसी ने उसके नीचे
लिख दिया, “वरना हम जाग जायेंगे”.
लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो.
लड़का- 20000 हजार महीना.
लड़की का बाप- 15000 मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हूं.
लड़का- उसको जोड़कर ही बोल रहा हूं अंकल.
डॉक्टर ने आदमी से पूछा,
क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?
आदमी ने कहा,
क्यों नहीं? ज़रूर होगा, पचास
साल से मेरा ही खून जो पी रही है.
पप्पू ने पूछा क्या कीमत है तेरी मुहब्बत की,
पाकिस्तानी लड़की मुस्कुराकर बोली Samsung Galaxy j7
मैंने कहा जा बहन अल्लाह तेरा घर आबाद करे
हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें हैं।
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया।
एक बच्चा ये देख रहा था,
उसने अपने पिता से पूछा -पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं ?
पिता ने उत्तर दिया – बेटा, पहलवान अखाड़े में
उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं !!
राजू- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है।
टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?
राजू- सोमवार को।
टीचर- यह कैसे याद रह गया?
राजू- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है…
एक traffic signal पर एक मैडम ने भिखारी को एक रुपये का सिक्का दिया.
भिखारी- मैडम, मेरे साथ यह नाइंसाफी क्यों?
मैडम- क्या मतलब?
भिखारी- अभी पिछली red light पर तो आपने भिखारी को 10 का नोट दिया है!
मैडम- तुम्हें कैसे पता?
भिखारी (android phone दिखाते हुए)- अभी उसने whatsapp पर ग्रुप में डाला है
दूध वाले से बार-बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला?
पर दारू मे खुद हाथों से पानी मिला-मिला कर पीते हैं.
इंसान की समझ सिर्फ इतनी है कि उसे “जानवर” कहो तो
नाराज हो जाता हैं और “शेर” कहो तो खुश हो जाता है
टीचर- मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 दिए मगर उसे सिर्फ
200 की जरूरत है, तो बताओ वह तुम्हें कितने वापस देगा?
स्टूडेंट- एक भी नहीं सर..
टीचर- क्या तुम इतना गणित भी नहीं जानते?
स्टूडेंट- गणित तो जानता हूं सर पर आप मेरे कमीने दोस्त को नहीं जानते